"निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र के भरथाव गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान, ग्रामीणों के अपार जन समर्थन के प्रति जाहिर की अपनी कृतज्ञता"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न दलों के प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायक संजय यादव ने जय विजय अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के भरथाव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया तथा आगामी चुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए अग्रिम बधाई भी दिया। ग्रामीणों द्वारा मिले भारी जनसमर्थन से गदगद निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति आप लोगों का यह स्नेह ही पार्टी को संबल प्रदान करता है। इस दौरान निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने भी सम्मानित ग्रामीणों व युवाओं को भी फूल माला पहनाकर उनके अपार जनसमर्थन के प्रति अपनी कृतज्ञता को जाहिर किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जय संजय तय संजय, सिकन्दरपुर की यही पुकार संजय यादव फिर एक बार का नारा लगाया। वही जय विजय अभियान के तहत चुनाव प्रचार कर रहीं भाजपा महिला मोर्चा टीम की दर्जनों महिलाओं ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मझवलिया में गीतों के माध्यम से मोदी व योगी सरकार के उपलब्धियों को गिनाते हुए पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने हेतु ग्रामीणों से कमल खिलाने की अपील की। बताते चलें कि जय विजय अभियान के तहत निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव के निर्देशन में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर योगी व मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव को दोबारा रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व मे सरकार बनाने की अपील किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता