"राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंचकर अपने व अपने पार्टी का बखान कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की कर रहें हैं अपील"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे प्रत्याशियों ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। राजनैतिक दलों के प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव-गांव में पहुंचकर अपने व अपने पार्टी का बखान कर मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी संजय यादव अपने क्षेत्र में जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बता कर पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनाने के प्रयासों में लगे हुए हैं। जय विजय अभियान के तहत निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव 4 फरवरी दिन शुक्रवार को जय विजय अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र के मिश्रौली, उकछी, छित्तू पाली, दोघरा, रतसी मेहमापुर, गोबरहा व तेनुही आदि गांवों में दौरा कर डोर टू डोर मतदाताओं से जन संपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने की अपील करेंगे।
बताते चलें कि निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने बीते 3 फरवरी दिन गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भागीपुर अंतर्गत चकिया गांव से जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क करने की शुरुआत किया था। जय विजय अभियान के तहत डोर टू डोर जनसंपर्क कार्यक्रम के बारे में "खबरें आजतक Live" से बात करते हुए निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति क्षेत्रवासियों में गजब का उत्साह है। कहा कि क्षेत्रवासी पूरी तरह से प्रदेश में पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। कहा कि क्षेत्रवासियों का उत्साह व जनसमर्थन देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि 2017 के चुनावों के अपेक्षा 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और भी अधिक रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय प्राप्त करेगी। विरोधी दलों के प्रत्याशियों पर चुटकी लेते हुए निवर्तमान विधायक संजय यादव ने कहा कि विभिन्न दलों के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे अन्य दलों के प्रत्याशियों के पास कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है, जिसे वह क्षेत्र की जनता के सामने गिना सके। कहा कि अन्य दलों के प्रत्याशी क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उनके पास किसी भी तरह की कोई उपलब्धि व मुद्दा नहीं है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता