"जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने व साधने में जुट गए हैं प्रत्याशी, विरोधी दल के प्रत्याशी एक तरफ योगी सरकार की कमियां बताने में जुटे हैं, वहीं सत्ता पक्ष के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का कर रहें बखान"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न पार्टियों द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के नाम टिकट जारी होने के उपरांत राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी अब अपनें अपनें क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को रिझाने व साधने में जुट गए हैं। विरोधी दल के प्रत्याशी एक तरफ योगी सरकार की कमियां बताने में जुटे हुए हैं। वहीं सत्ता पक्ष के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान कर रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खटंगा मे आयोजित वीर बाबा क्रिकेट क्लब के सेमीफाइनल मुकाबले का शुभारंभ फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक संजय यादव ने सेमीफाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई हो शुभकामनाएं देते हुए कहां की खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल खेलने से हमारे शरीर में भरपूर ऊर्जा का संचार होता है। कहां की खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू जैसे हैं, हार हमें पुनः अच्छी तैयारी कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
वही जीत हमें और आगे बढ़ कर निरंतर एक से एक नई उपलब्धियां हासिल करने की सीख देता है। इस दौरान खेल के मैदान पर उपस्थित समर्थकों व क्षेत्रवासियों ने फिर एक बार योगी सरकार, बोलो दिल से संजय यादव फिर से का नारा लगाकर निवर्तमान विधायक संजय यादव के प्रति अपना विश्वास व समर्थन जताया। इस दौरान निवर्तमान विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के सिकिया गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर गांव के लोगों से मोदी व योगी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक संजय यादव ने विरोधियों पर तंज कसते हुए इशारों इशारों में कहा कि पूर्व की सपा व बसपा की सरकारों में प्रदेश का जो हाल हुआ है। वह किसी से छुपा नहीं है। विरोधी दल सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री योगी के सुशासन व सबका साथ सबका विकास के फार्मूले को देख चुकी है और यह संकल्प ले चुकी है की पुनः प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता