विशेष

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं समेत इन पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

"जैसलमेर के रामगढ़ इलाके में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की हुई मौत, तनोत माता के मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे सभी लोग"

खबरें आजतक Live

रामगढ़ (जैसलमेर, राजस्थान)। जैसलमेर जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रामगढ़ इलाके में हुआ और सभी तनोट माता मंदिर जा रहे थे। शवों को फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई। हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने कार में सवार लोगों को निकाला। तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दो लोगों को इलाज के लिए रामगढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार सवार सभी लोग गंगानगर के रहने वाले थे। फिलहाल रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार हादसा बेहद भयावह था और शवों को वाहन से बाहर निकालने के लिए भी लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। हादसा रामगढ़ गांव से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। पुलिस के अनुसार कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी। मृतकों की पहचान श्रीगंगानगर निवासी अर्जित (24), अंदू (24), वर्षिका (26), विशाल (32), रिंकू (28) के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं और परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनके यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

रिपोर्ट- जैसलमेर डेस्क

दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं समेत इन पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, तीन महिलाओं समेत इन पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत Reviewed by खबरें आजतक Live on नवंबर 07, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top