"यूपी के लोगों को हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का मिला है तोहफा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया हैं उद्घाटन"
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सूबे में अगले साल होने वाले चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जी जान से जुट गई है। विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने शेष बचे है। ऐसे में सभी पार्टियां जनता के बीच अपनी पहचान बनाने में लगी है। चुनाव के लिए पार्टियों में गठबंधन, आरोप प्रत्यारोप, कामकाज का लेखा जोखा, अधूरे कामों का शिलान्यास से लेकर संगठन को मजबूत करने की कवायद तेजी से शुरू हो गई है। इस बीच सबसे ज्यादा उत्सुकता ये जानने की है कि आखिर राज्य की जनता यूपी की कमान किसके हांथों में सौंपेगी। क्या एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे या इस बार जनता अन्य विपक्ष पार्टी को मौका देगी। इस सवाल का सटीक जवाब अपने पाठकों तक पहुंचाने के लिए हमनें सबसे सटीक सर्वे सी वोटर सर्वे का आंकड़ा लिया, जिसमें कुछ अहम आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें जनता ने बताया है यूपी की जनता किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।
इस सवाल के जवाब मे प्रदेश की जनता ने योगी आदित्यनाथ को 43%, अखिलेश यादव को 31%, मायावती को 15%, प्रियंका गांधी को 5%, जयंत चौधरी को 1% व अन्य को 5 % लोगों नें अपनी पंसद बताया। यूपी के लोगों को हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। यह एक्सप्रेस-वे करीब 341 किलोमीटर लंबा है और ये पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। दरअसल चुनाव से पहले इस एक्सप्रेस वे का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा या नहीं इस सवाल पर जनता का जवाब हां में 52% व नहीं में 43% आया है। पुलिस की बिगड़ी छवि से योगी सरकार पर असर पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने हां में 61% व नहीं में 39% का जवाब दिया। बताते चलें कि इस सी वोटर सर्वे में यूपी के 6 हज़ार 709 लोगों ने हिस्सा लिया है। सर्वे 11 से 17 नवंबर के बीच का है। इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क