"भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय के द्वारा रुकुनपुरा और पनीचा के बीच डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का किया शुभारंभ"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भागीपुर में रविवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि राय के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जी का पूजन अर्चन करने के उपरांत रुकुनपुरा और पनीचा के बीच डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा नेता रवि राय नें कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल विलुप्त होने के कगार पर खड़े हैं। ऐसे परिवेश में पुनः कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल का आयोजन करना अपनें आप में बहुत ही काबिले तारीफ है। कहां की कबड्डी जैसे खेल खेलने से शरीर व मन दोनों स्वस्थ रहतें हैं। अपने संबोधन में भाजपा नेता रवि राय ने युवाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी आज के आधुनिक युग में मोबाइल में गेम खेलने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, जिसका परिणाम भी नकारात्मक होता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील किया कि वे भारतीय पारंपरिक खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को बचाया जा सके व शरीर को स्वस्थ और तंदुरुस्त भी रख सकें। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम सभा भागीपुर के प्रधान मुन्ना राम, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत रवि उदय राय, अजीत राय, छात्र नेता भूपेंद्र यादव 'चंदन, छात्र संघ महामंत्री अंगद राजभर व राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता