Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा, कांग्रेस पार्टी के इस ब्लॉक अध्यक्ष ने सरकार से की यें मांग

"कार्यकर्ताओं नें सरकार सें डीजल, पेट्रोल व गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की किया मांग, भाजपा सरकार पर बोला जुबानी हमला"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में रविवार को स्थानीय रतसर नगर पंचायत में पदयात्रा निकाली और पर्चे का वितरण किया। कार्यकर्ताओं नें डीजल, पेट्रोल व गैस के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की। पदयात्रा प्राथमिक विद्यालय तपनी से शुरू होकर जगदेवपुर, मसहां, जनऊपुर, नूरपुर, बहादुरपुर कारी, अमडरिया होते हुए बजरंग चौक रतसर के समीप कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई व नुक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गई। कांग्रेस पार्टी के गड़वार ब्लाक अध्यक्ष अभिषेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। डीजल, पेट्रोल व गैस के दाम आसमान छू रहे है। किसानों के हितैषी सरकार ने खाद की कीमतें इतनी बढ़ा दी है, कि किसान परेशान है। उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ मंदी, बेरोजगारी व बदहाली है। केन्द्र सरकार पुरी तरह नाकाम हो चुकी है, जिसकी नाकामी व जनहित विरोधी नीतियों को जन- जन तक पहुंचाकर आमजन को जागरूक करना जरूरी है। इसलिए ही कांग्रेस ने देशभर में अभियान शुरु किया है। इस मौके पर अखिलेश वर्मा, श्री भगवान सिंह, बीर बहादुर ठाकुर, प्रेमनाथ शुक्ला, अमित ठाकुर, राजनाथ गोंड, अजीत कुमार, मनीष, अशोक, राजेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6