"सनराइज इंग्लिश पब्लिक स्कूल में बुधवार को भव्य रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) क्षेत्र के बालूपुर मार्ग स्थित सनराइज इंग्लिश पब्लिक स्कूल में बुधवार को भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 ए बी से 10 ए बी के तक छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कोरोना वायरस, शुभ दीपावली खेलकूद, ध्वनि प्रदूषण, प्रदूषण, कोरोना वैक्सीनेशन, तीन तलाक, धारा 370 हटाने, भारत माता व विभिन्न मुद्दों पर रंगोली बनाकर लोगों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में 10 वर्ग बी प्रथम स्थान, कक्षा 8 वर्ग ए द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7 वर्ग ए नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विजेता टीम को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया एवं उनके उज्जवल की कामना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के सभी अध्यापकों का अभूतपूर्व योगदान रहा। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदीप कुमार, दीपक गुप्ता, अरविंद सिंह व अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता