"राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में कौशल विकास विषयक व्याख्यान का हुआ आयोजन, मुख्य वक्ता नें शिक्षा नीति की विशेषताओं का किया विश्लेषण"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा, रतसर के सभागार में आईक्यूएसी के तत्वावधान में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 में कौशल विकास" विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुंवर सिंह पी० जी० कालेज के राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० रामावतार उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर हुआ। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्रा स्नेहा सिंह और अनुष्का यादव ने वंदना गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता ने अपने व्याख्यान में शिक्षा नीति- 2020 की विशेषताओं का विष्लेषण करते हुए कहा कि शिक्षा में नवाचार का समावेश होना चाहिए। ज्ञान को सांचों में नहीं ढाला जा सकता। विद्यालय में जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझने व समझाने का प्रयास किया जाता है। नई शिक्षा नीति में अध्यापक को स्मार्ट होने के साथ-साथ क्लासरूम भी स्मार्ट होने की बात कही गयी। जिससे शिक्षक द्वारा श्रेष्ठ व शिष्ट मनोभावों का सृजन किया जा सके। कार्यक्रम में समूहन केन्द्र से जुड़े 12 महाविद्यालयों के शिक्षकगण, महाविद्यालय के कुल 120 छात्र/छात्राएं, समस्त शिक्षकगण व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अशोक कुमार सिंह व संचालन श्री अनिल कुमार यादव ने किया।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय