"बिपिन तिवारी को बसपा के नीतियों को आगे बढ़ाने हेतु नगर पंचायत रतसरकलां बलिया के साथ 360 फेफना विधानसभा का नियुक्त किया गया संयोजक व प्रभारी, साथ ही मौखिक रूप से नगरपंचायत रतसरकलां का भावी प्रत्याशी भी किया घोषित"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत रतसर कलां स्थित शोक हरण भवन के हॉल में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 31 अक्टूबर दिन रविवार को बहुजन समाज पार्टी बलिया के जिला संयोजक भारतेंदु चौबे (पप्पू) की मौजूदगी में नगर पंचायत निवासी बिपिन तिवारी को बसपा के नीतियों को आगे बढ़ाने हेतु नगर पंचायत रतसरकलां बलिया के साथ 360 फेफना विधानसभा संयोजक व प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही उन्हें मौखिक रूप से नगर पंचायत रतसरकलां का भावी प्रत्याशी भी घोषित किया गया। कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर बिपिन तिवारी का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया। इस अवसर पर भारतेंदु चौबे ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व भौमिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सर्वोच्च सिद्धांत की सोच वाला भारत का एक मात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल है। बसपा सर्व समाज को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। इस अवसर पर नेता सिकन्दरपुर विधानसभा रजनीश मिश्र, सेक्टर प्रभारी उमा चौहान, प्रदेश अध्यक्ष परशुराम सेना सत्येंद्र पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, लल्लन लाल श्रीवास्तव, डा० अलाउद्दीन अंसारी, अशफाक अहमद, दशरथ चौहान, मुन्ना गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, रमाशंकर वर्मा, गोरख वर्मा, आलोक ठाकुर, संतोष धोबी, राम बड़ाई आदि सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय