Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले में सपा जिलाध्यक्ष नें अपनें ही पूर्व कैबिनेट मंत्री के इस बयान को किया खारिज, दिया नसीहत, आइए जानें पूरा मामला

"पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें पिछले दिनों एक मीडिया वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा टिकट अखिलेश यादव ने कर दिया हैं कन्फर्म"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। 2022 के विधानसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत कर चुनाव जीतने व जिताने की तैयारी में जुटे हुए हैं। राजनीति क्षेत्र के बारें में कहा जाता है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी होता ही रहता है। ताजा मामला बलिया जिले के विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर का है जहां पूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी नें पिछले दिनों एक मीडिया वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा था कि मेरा टिकट अखिलेश यादव ने कन्फर्म कर दिया है और हमें कहा है कि आप क्षेत्र में अपनी तैयारी करिए और विधायक बन कर आइए। हम आपको सपा सरकार में मंत्री बनाएंगे। मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के इस बयान के बाद जनपद के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होनी शुरू हो गई थी। इसी बीच समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव का एक बयान सामने आया है, जिसमें सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने इशारों ही इशारों में अपनी ही पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी को नसीहत दे दिया हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा क्षेत्र में अपना टिकट कन्फर्म होने का दावा करने वाले सभी बयानों को एक सिरे से खारिज कर दिया। कहां की कोई भी पार्टी का नेता अपना टिकट कन्फर्म होने का दावा कर रहा है तो वह बिल्कुल गलत दावा कर रहा हैं।

पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के बयान के मद्देनजर सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने "खबरें आजतक Live" से हुई विशेष बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को वह चाहे पूर्व मंत्री हो या पूर्व विधायक या पार्टी का कोई भी पदाधिकारी हो। किसी भी जिम्मेदार नेता को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए, जिससे पार्टी पदाधिकारियों व पार्टी के कार्यकर्ताओं में उदासी का माहौल बनें तथा उनका मनोबल कमजोर हो। कहां की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की प्रत्येक सीट पर सर्वे करा रहे हैं। जिताऊं, टिकाऊ व सहज छवि के उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा। कहा कि किसी भी नेता, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक का यह बयान देना उचित नहीं है, कि हमारा टिकट फाइनल हो गया है। बल्कि उन्हें यह कहना चाहिए कि हमारे नेता अखिलेश यादव हैं और वह जिसको भी टिकट देंगे। हम लोग उसे जिताने का काम करेंगे। कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति का अभी तक टिकट कन्फर्म नहीं है। उन्होंने अपने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी नेता को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव के इस बयान के बाद पुनः यह चर्चा शुरू हो गई है कि समाजवादी पार्टी बलिया में संभवतः फिर सें नया और पुराना गोल के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई है। ऐसें में 2022 के विधान सभा चुनावों तक और क्या क्या मंजर देखने को मिलेगा। यह तो अब आगे आने वाला वक्त ही बताएगा।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6