"सिकन्दरपुर तहसील के पूर गाँव मे बुधवार को महावीर आखड़ा में ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान द्वारा कोरोना काल में देश सहित सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना संक्रमण से मरे लोगो की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के निमित्त सामूहिक हवन एवं शांति पाठ का किया आयोजन"
खबरें आजतक Live |
पूर (बलिया उत्तर प्रदेश)। पिछले दिनों अखिल विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। कोरोना काल मे स्थिति यह हो गई कि लोगो का अंतिम संस्कार भी जैसे तैसे हुआ। सनातन धर्म में यह मान्यता है कि क्वार मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाले पितृ पक्ष में सनातन धर्मी दिवंगत हो चुके अपने पुरखो का श्राद्ध कर्म करके उनकी आत्मा को शांति एवं उनके मोक्ष के उपाय करते हैं। इसी क्रम में सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत पूर गाँव मे बुधवार को महावीर आखड़ा में ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान के संयोजकत्व में कोरोना काल में देश सहित सम्पूर्ण विश्व मे कोरोना संक्रमण से मरे लोगो की आत्मा की शांति एवं मोक्ष के निमित्त सामूहिक हवन एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में स्थानीय गांव सहित आसपास के अन्य गांव के सैकड़ो लोगो ने भाग लिया और कोरोना से असमय मृतात्माओं के हवन में आहूति दी। साथ ही उपस्थित सभी लोगो के द्वारा दो मिनट का मौन रखकर गतात्माओं की शांति एवं देश तथा विश्वकल्याण के लिए प्रार्थना भी की गई। इसके बाद विप्रजनों, साधुओं व उपस्थित लोगों को भोजन भी कराया गया। हवन एवं शांति पाठ पं० रविशंकर चौबे शुभम तिवारी व अंकित तिवारी के द्वारा समस्त कार्यक्रम विधि विधान सहीत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव भानु प्रकाश सिंह बबलू, वीपी तिवारी, अतुल सिंह, तरुण सिंह, अभिषेक सिंह, नन्दू सिंह, चंदन सिंह, गुलाब, रोशनदास, संतोष सेठ, मुगलेआजम, पवन सिंह, मनु सिंह, गुड्डू तिवारी, रामबहादुर सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय