"श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में 45 वें संगीतमय रामलीला में सूर्पनखा के नाक काटने आदि के संवाद का हुआ सजीव मंचन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश) स्थानीय नगर पंचायत के श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 45 वें संगीतमय पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन के आठवें दिन दिनांक 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार पंचवटी में सूर्पनखा का आना व विवाह हेतु प्रस्ताव रखना। लक्ष्मण द्वारा सूर्पनखा का नाक कान काटना, सूर्पनखा का खर- दूषण के पास जाना खर-दूषण से युद्ध और बध। सूर्पनखा द्वरा रावण को बहकाना, सीता का अग्नि में प्रवेश, मारिच की कथा आदि का स्थानीय कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया। आठवें दिन की रामलीला के मुख्य प्रायोजक पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रबन्धक लक्ष्मण मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी तथा के पी मेमोरियल महाविद्यालय रतसर के अमित यादव रहे। रामलीला कमेटी द्वारा इनका पुष्प माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। अमित यादव ने मंच पर भगवान श्री राम के प्रतीक पात्र की विधिवत आरती भी उतारी। इस अवसर पर अमित यादव ने कहा कि इस रामलीला के हनुमान कहलाने वाले शिवलोचन यादव जी आज हम लोगो के बीच नही है। उनकी कमी बहुत खल रही है। भगवान श्रीराम से हमें आज भी समाज में मर्यादित जीवन जीने का सीख मिलता है। हम सभी के लिए भगवान श्री राम का सम्पूर्ण जीवन अनुकरणीय हैं।
उन्होने दशहरा सहित आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं व हार्दिक बधाईयां भी सभी लोगों को दिया। व्यास वीरेंद्र तिवारी द्वारा रामायण की चौपाइयों का संगीतमय मधुर पाठ भी किया गया। बेन्जू वादक संतोष भारती, नाल वादक मदन राय, जोड़ी वादक धीरज राजभर ने वाद्ययंत्र से साथ दिया। साथ ही अजय, वंटी, अनिल मन्नु ने अपने नृत्यकला से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया।बाँस- बल्लियों से बैरीकेटिंग कर महिला-पुरूष दर्शको के बैठने की उचित व्यवस्था भी रही। मंच का संचालन विजय शंकर यादव, पार्श्व संचालन व रुप सज्जा मुन्नालाल श्रीवास्तव व चन्दन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम देर रात्रि 12:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकी रतसर के कांस्टेबल नागेंद्र पटेल, सचिन चौहान, मुकेश यादव तथा होम गार्ड के जवान कार्यक्रम के अंत तक सर्तकता व निगरानी बनाये रखें। बीका भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह व मदन यादव ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी लोगों का मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित यादव के साथ अच्छेलाल शर्मा, पिंटू शर्मा, रितेश यादव, शैलेश यादव, सुनील, अवधेश, पप्पू, अजीत यादव, सुरेंद्र यादव सहित समस्त रामलीला दर्शक मौजूद रहें।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय