"पढ़ने वाले बच्चों के दो गुटों में किसी बात को लेकर हुई थी बहस, देखते ही देखते यह बहस अचानक मारपीट में हो गई थी तब्दील"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नगर के मुख्य बाजार मार्ग स्थित पार्वती कटरा में संचालित एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार की सुबह पढ़ने वाले बच्चों के दो गुटों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते यह बहस अचानक मारपीट में तब्दील हो गई। इस मारपीट में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना में सिकन्दरपुर पुलिस ने तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत बनहरा गांव निवासी अर्पित कुमार राय सिगमा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करता है। रोज की तरह वह गुरुवार को भी पढ़ने के लिए कोचिंग सेंटर आया हुआ था। इसी दौरान कुछ अन्य छात्रों से अर्पित कुमार राय की बहस हो गई और देखते ही देखते यह बहुत मारपीट में तब्दील हो गई।
आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने अर्पित कुमार राय को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने उक्त घायल छात्र को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मारपीट की घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने उक्त घायल छात्र का मेडिकल भी कराया। घटना के बारे में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है, जबकि इस मामलें में सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक व मनियर थाना क्षेत्र के दो कुल तीन नामजद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामलें की विस्तृत जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता