"भाजपा नेता रवि राय द्वारा आश्रम मे पूजा अर्चना करने के उपरांत आश्रय पर पधारें संतो की टोली व संकीर्तन टोली का फूल माला पहनाकर सभी का आशिर्वाद भी किया प्राप्त"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के डूहा बिहरा गांव में स्थित श्री गायत्री आश्रम में गुरुवार को लगातार सवा साल यानि पन्द्रह महीने तक चलने वाले अखण्ड 'हरे राम हरे कृष्ण' संकीर्तन का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे नगवा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं सिकन्दरपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता रवि राय के द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा नेता रवि राय द्वारा आश्रम मे पूजा अर्चना करने के उपरांत आश्रय पर पधारें संतो की टोली व संकीर्तन टोली का फूल माला पहनाकर सभी का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। सकीर्तन के शुभारंभ के उपरांत वरिष्ठ भाजपा नेता रवि राय में आयोजक मंडल के प्रयासों की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि बिना बाधाओं के सवा साल तक लगातार संकीर्तन को चलाना अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड है, जो धर्म व ईश्वर के प्रति हमारी गहरी आस्था को दर्शाता है। कहा कि ऐसे ही आयोजनों से हमारे परिवार, समाज तथा बच्चों को अध्यात्म के द्वारा ईश्वर के अनेकों रूपों को जानने व समझने का मौका मिलता है। संकीर्तन शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री श्री 1008 राम भूषण ब्रह्मचारी, बलराम सिंह, उदय नारायण सिंह, सीता राम सिंह, गंगाधर पांडेय, वशिष्ठ पांडेय, राकेश कुमार यादव सहित सैकडों स्थानीय श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता