Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में सिकन्दरपुर में जन जागरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, इन विषयों पर किया गया जागरूक

"कार्यक्रम की शुरुआत में वेदमाता गायत्री, पं० श्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व अखण्ड ज्योति जलाकर कार्यक्रम की गई शुरुआत"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पूरे देश में चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के तहत रविवार को स्थानीय गांधी इंटर कॉलेज परिसर में एक जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में वेदमाता गायत्री, पं० श्रीराम शर्मा आचार्य व भगवती देवी शर्मा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर व अखण्ड ज्योति जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। इस दौरान सुनील कुमार नें भक्ति भाव से सरोबर भजनों को गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आयोजित कार्यक्रम मे शांतिकुंज हरिद्वार से पधारें तीन सदस्यीय विद्वतजनों की टोली का स्वागत शिक्षक अखिलेश कुमार राय नें विद्वतजनों के ललाट पर तिलक लगा व फूलमाला पहना कर भव्य स्वागत किया।

स्वागतोपरांत शांतिकुंज हरिद्वार सें आई टोली में डी पी सिंह, दिलथर यादव व विजेन्द्र नाथ चौबे नें संयुक्त रूप से कोरोना महामारी से बचाव, भारतीय संस्कृति, भारतीय परंपरा, पर्यावरण संरक्षण, बच्चों में संस्कार, नशा से मुक्ति, व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण व समाज निर्माण आदि अनेक विषयों पर उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए विस्तार पुर्वक उनका मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्वत जनों की टोली ने संगीतमय गायन प्रस्तुत कर भजनों के माध्यम से मनुष्य में व्याप्त तमाम कुरितियों को दूर करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों मे महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के सिकन्दरपुर प्रभारी डॉ अशोक कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भगवान दास, डॉ मुसाफिर चौहान, डॉ राजीव नन्दन राय, रमाश्रय यादव, डॉ शिवजी, लालबाबू, सुबास, अरविन्द राय, विजयलक्ष्मी, धनलक्ष्मी, राजलक्ष्मी, श्यामराज, ओमप्रकाश, विजय यादव, आचार्य जी, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, उदय प्रताप चौहान, सपना वर्मा, सुनीता वर्मा, डॉ शिवजी यादव, विवेकानंद समेत दर्जनों महिला पुरुष मौजूद रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6