"जातीय समीकरण को लेकर बलिया जनपद के विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी आ रही हैं एक बड़ी खबर, कद्दावर नेता व ब्राह्मण समाज का एक प्रमुख चेहरा भारतेंदु चौबे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी दावेदारी ठोकने वाले नेता अब एक-एक करके क्षेत्र में पोस्टर व बैनर लगाकर अपनी दावेदारी जताते हुए क्षेत्रीय लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। हर दावेदार अपने स्तर से अपने समीकरणों को आम जनता व पार्टी नेतृत्व में अपनें आप को फीट बैठाने के प्रयास में लगे हुए हैं। इसी बीच जातीय समीकरण को लेकर विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया सें प्राप्त सर्वे रिपोर्टों के आधार पर सिकन्दरपुर निवासी बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता व ब्राह्मण समाज का एक प्रमुख चेहरा भारतेंदु चौबे के बारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अगर बसपा सुप्रीमो मायावती के द्वारा सिकन्दरपुर विधानसभा से बसपा अगर भारतेंदु चौबे को अपना प्रत्याशी बनाती है तो कहीं ना कहीं ब्राह्मण समाज व बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश व खुशी की लहर देखनें को मिल सकता हैं।
चर्चाओं के हवाले से यह भी कहा जा रहा है की भारतेंदु चौबे को बसपा से टिकट मिलने के बाद सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में कड़ी त्रिकोणीय टक्कर देखने को मिल सकती है। कुछ का तो यह भी कहना है कि सपा और भाजपा की टक्कर में भारतेंदु चौबे ही एक ऐसे जमीनी नेता है जो दोनों पार्टियों को कड़ी टक्कर देतें हुए शिकस्त भी दे सकते हैं। सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में अगर देखा जाए तो बहुजन समाज पार्टी में एक मात्र ब्राह्मण चेहरा भारतेंदु चौबे का है, जिनकी छवि हर वर्ग को प्रभावित करती है। 2005 से बसपा का दामन थाम कर अभी तक उन्होंने पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए ईमानदारी व निष्ठा से लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम किया है। हर समय हर कार्य व सभी के सुख दुख में कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का कार्य करते है। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि बसपा का शीर्ष नेतृत्व इस बड़े ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाता है कि नहीं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता