"पचखोरा रतसर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बाल बाल बचे वाहन चालक सहित सभी मजदूर"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के पचखोरा रतसर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम ट्रैक्टर ट्राली पलटने से वाहन चालक सहित सभी मजदूर बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम रतसर गोदाम से खाद्यान्न का गेहूं लादकर शेरवां कला गांव निवासी कोटेदार नरसिंह पटेल के यहां जा रहा था, जैसे ही ट्रैक्टर रतसर पचखोरा मार्ग स्थित बजरंग चौक के समीप पहुंचा कि अचानक ट्रैक्टर ट्राली का हुक टूट गया और ट्राली सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्राली पलटने से चालक समेत मजदूर बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आस पास के लोगों में खलबली मच गई। वही घटनास्थल पर दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय
Tags