"पुलिस ने यह कहते हुए दुकानें खुलवा दी कि यहां बंदी के लिए किसी भी किसान संगठन ने प्रशासन से नहीं ली है कोई अनुमति"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद पुलिस की सक्रियता के चलते क्षेत्र में निष्प्रभावी रहा। कस्बा के बाजार में बंद दुकानों को पुलिस ने यह कहते हुए खुलवा दिया कि यहां बंदी के लिए किसी भी किसान संगठन ने प्रशासन से कोई अनुमति नही ली है। इधर बंदी की सफलता के लिए कई दिनों से मोर्चा में शामिल स्थानीय किसान फोर्स के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर क्षेत्र के दुकानदारों से सहयोग की अपील जाती रही थी। बंदी की सुबह में किसान आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा घूम-घूम कर बंद के समर्थन में दुकानदारों से दो घंटे के लिए बाजार बंद रखने की अपील की गई तो बहुतेरे दुकानदारों ने उनका मान रखने के लिए अपनी दुकानों का शटर गिराये रखा लेकिन जैसे ही बाजार बंद कराये जाने की सूचना पुलिस को मिली एसओ गड़वार प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ बाजार में आ धमके और दुकानें खुलवा दी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय