"खंड शिक्षाधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकासखंड नवानगर अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों की एक हुई बैठक"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बीआरसी केन्द्र नवानगर मे बुधवार को खंड शिक्षाधिकारी प्रभात कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकासखंड नवानगर अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में ऑपरेशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत उपलब्ध कराई गई सामग्री, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभागीय ऐप डाउनलोड स्थिति, साप्ताहिक क्विज में प्रतिभाग कराए गए बच्चों की संख्या, प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी का क्रियान्वयन, विद्यालयों में स्थापित किचन गार्डन के क्रियान्वयन की स्थिति, विद्यालय में गैस सिलेंडर उपलब्धता की स्थिति, नवीन नामांकन, शारदा एवं समर्थ कार्यक्रम, जर्जर भवन, विद्युत संयोजन, मानवीय संसाधन वर्ष 2021-22 में कराए गए वृक्षारोपण, मानव संपदा पर अवकाश की स्वीकृति करने की स्थिति का विवरण, राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियान्वयन में अब तक करायें गयें कार्य, पंचम राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता थीम...
विद्यालय स्तर पर आवश्यक पंजिकाओं का रख रखाव एवं अन्य अघतन करने विषयक व विद्यालय प्रबंध समिति का जीरों बैलेंस अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में खोलें जानें व नोडल शिक्षक संकुल को जमा कियें जानें के संबंध में सूचना आदि विषयों व योजनाओं का सभी विद्यालयों पर सही तरीक़े से क्रियान्वयन करने के संबंध में खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को जरूरी दिशानिर्देश देतें हुए योजनाओं को अमलीजामा पहनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि ग्राम प्रधान, अभिभावकों एवं समुदाय से भी इस सबंध में सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, जिससे विद्यालयों को सरकार के मंशा अनुरूप और भी उत्कृष्ट व बेहतर बनाया जा सकें, जिससे बच्चों को और भी ज्यादा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में और भी आगें बढ़कर काम हो। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाध्यापक की जहीर आलम अंसारी, एआरपी राजदेव यादव, सुशील कुमार, मोहनकांत राय, विनय कुमार यादव, आशुतोष कुमार यादव, संकुल नोडल अमरनाथ यादव, बृजमोहन, संतोष कुमार राय, अरुणेंद्र राय, सत्येंद्र नाथ राय, लक्ष्मी राम, आशुतोष पाण्डेय समेत सैकड़ों की संख्या में संकुल सहायक मौजूद रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता