"ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में लहराया अपना परचम, विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की किया कामना"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी बंसी बाजार के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में छात्रों ने अपना परचम लहराया। 96% अंक पाकर दिव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान 95.8% पाकर आद्या मिश्रा, 94.6% अंक पाकर आतिफ खान तृतीय स्थान, चतुर्थ स्थान 94.6% अंक पाकर उज्जवल प्रताप सिंह और सिद्रा मेराज, हर्षित राय 93.4% अंक पाकर पंचम स्थान, नमन सिंह 94.2% अंक पाकर छठवां स्थान, रुपाली सिंह 92.5% अंक पाकर सातवां स्थान, सचिन गुप्ता 91.6% अंक पाकर आठवां स्थान, आलोक वर्मा 92% अंक पाकर नौवां स्थान व शास्वत प्रियम मिश्रा नें 91.2% अंक पाकर दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं 288 छात्रों ने 91 से 95% में 20 छात्र रहे। 80 से 90% में 48 छात्र रहें। 70 से 80% के बीच 74 छात्र, 60 से 70% के बीच 80 छात्र, 50 से 60% के बीच 64 छात्र व 40 से 50% के बीच 4 छात्र रहें। इस बार के घोषित परिणाम में ज्ञान कुंज के पंजीकृत 288 छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र नाथ सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय ने परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह, राजीव पाण्डेय, जे पी तिवारी, नेहा रॉय, सुशील चतुर्वेदी, आनंद कुमार पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, अनूप सिंह एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता