"वाराणसी के मिर्जामुराद में बेटी का प्रेम प्रसंग बना परिवार के लिए काल, पहले बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता किराना कारोबारी राजेश जायसवाल की करवाई हत्या, अब मृतक के बेटे और पत्नी ने घर बेचने का पोस्टर लगाकर छोड़ा गांव"
खबरें आजतक Live |
वाराणसी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। वाराणसी के मिर्जामुराद में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मिर्जामुराद के ठठरा गांव में एक बेटी ने प्रेम प्रसंग के चलते अपनी पिता किराना कारोबारी राजेश जायसवाल की अपनी प्रेमी से हत्या करवाई। वहीं, अब हत्यारोपी की दहशत के चलते मृतक राजेश की पत्नी और बेटे करण जायसवाल ने गांव छोड़ दिया है और घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर भी चस्पा कर दिया है। पुलिस इस मामले में दहशत की बात नकारते हुए पलायन की वजह सामाजिक परिस्थितियां बता रही हैं। मृतक के बेटे करण जायसवाल ने बताया कि हत्यारोपी के परिजन दुकान के सामने टहलते रहते हैं। वो लगातार कमेंट करने से लेकर हमें मारने की धमकी तक देते हैं, जिस वजह से अब दुकान भी नहीं खुल रही है। दुकान खोलते है तो हत्यारोपी के पिता सामने दिख जाता है, जिससे पिता की मौत के सभी पल याद आ जाते हैं। करण ने कहा कि अब मैं और मां गांव छोड़कर जा रहे हैं।
हमने मकान के बाहर बिकाऊ का पोस्टर लगा दिया है। हम अब अपने ननिहाल भदोही जाकर रहेंगे और अब कभी गांव नहीं लौटेंगे। इस दौरान पीड़ितों को गांव के कई लोगों ने समझाया कि गांव छोड़ न जाए, लेकिन मां बेटे बुधवार देर रात बिना किसी को बताए ननिहाल से आए लोगों के साथ सारा सामान लेकर भदोही चले गए। इस मामले के संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार मिश्रा ने धमकी की बात को नकार दिया। उन्होंने कहा कि परिवार ने सामाजिक परस्थितियों को देखते हुए अपने घर व गांव छोड़ मकान बेचने का फैसला लिया है। बताते चलें कि किराना कारोबारी की हत्या 29 जुलाई को देर रात थाना रोहनिया के समीप हाईवे के पास हुई थी। राजेश को आरोपियों ने गोली मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की बेटी, उसका प्रेमी और एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अभी फिलहाल तीनों जेल में बंद हैं।
रिपोर्ट- वाराणसी क्राइम डेस्क