Left Post

Type Here to Get Search Results !

बड़ी खबर: इस भीषण सड़क हादसे में इस ऑडी कार के उड़े परखच्चे, इस विधायक के बेटे व बहू समेत इन सात लोगों की हुई दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

"तमिलनाडु के होसुर से द्रमुक विधायक के बेटे और बहू सहित सात लोगों की दर्दनाक मौत, हादसा इतना जोरदार था कि इनमें से 6 की मौके पर ही हुई मौत, एक ने अस्पताल जाते समय तोड़ा दम"

खबरें आजतक Live

बेंगलुरू (ब्यूरो, कर्नाटक) प्रदेश की राजधानी बेंगलुरू में एक तेज रफ्तार ऑडी कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इस सड़क हादसे में तमिलनाडु के होसुर से द्रमुक विधायक के बेटे और बहू सहित सात लोगों की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार लग्जरी ऑडी क्यू कार बेंगलुरु में मंगलवार तड़के फुटपाथ पर एक पोल से जा टकराई और उसके बाद पास की एक इमारत की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान होसुर विधानसभा क्षेत्र से द्रमुक विधायक वाई प्रकाश के पुत्र करुण सागर (28), उनकी पत्नी डॉ बिंदु, विधायक प्रकाश की बहू इशिता (21), डॉ धनुषा (21), अक्षय गोयल (23), उत्सव और रोहित (23) के रूप में हुई है। यह घटना कोरमंगला इलाके में मंगला कल्याण मंटापा के पास हुई। औदुगोडी यातायात पुलिस ने कहा कि यह हादसा इतना जोरदार था कि इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। लग्जरी वाहनों के एयरबैग नहीं खुले, जिससे वाहन में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने घटना को याद करते हुए कहा कि उन्होंने धमाका जैसी आवाज सुनी। जल्द ही, लोग इकट्ठा हो गए और एक एम्बुलेंस और पुलिस को बुलाया। उनमें से चार की सांस नहीं चल रही थी। शवों को वाहन से बाहर निकालने में लगभग 20 मिनट लगे।

सभी मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। उनमें से तीन आगे और चार पीछे बैठे थे। शुरुआती जांच के अनुसार उनमें से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। सभी शवों को सेंट जॉन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अक्षय गोयल केरल के हैं और उत्सव हरियाणा का रहने वाला है। रोहित हुबली का रहने वाला था और कुछ पीड़ित पीजी हॉस्टल में रह रहे थे। हादसे में शामिल ऑडी क्यू वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार के अंदरूनी हिस्से पर खून के धब्बे लगे हैं और बाईं ओर के दो पिछले पहिए टूट गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को करुण सागर शाम 5.30 बजे दवा खरीदने के लिए बेंगलुरु आए थे। परिवार ने उन्हें रात 9.30 बजे डिनर पर बुलाया था। उन्होंने अपने परिवार को सूचित किया कि वह रात के खाने के लिए नहीं आएंगे और अपने दोस्तों के साथ जाएंगे। अतिरिक्त यातायात आयुक्त डॉ रविकांत गौड़ ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा, दुर्घटना लापरवाही और तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुई है। इस घटना की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के नेतृत्व में एक टीम करेगी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि चालक ने शराब के नशे में कार चलाई या नहीं। चालक ने तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो दिया था, जो फुटपाथ पर बिजली के खंभे से जा टकराई और बाद में पंजाब नेशनल बैंक की इमारत की दीवार से जा टकराई। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट- बेंगलुरू डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---