"बैठक में कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मुहर्रम त्योहार मनाने को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वारा दिया गया सख्त निर्देश"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय पुलिस चौकी प्रागंण में वुधवार को क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिकन्दरपुर क्षेत्र के मोहल्ला डोमनपुरा, बड्ढ़ा व भीखपुरा मोहल्ला के कुल 19 चौक के ताजियादारों व सदर नें शिरकत किया। बैठक में कोविड-19 गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने को लेकर सख्त निर्देश दिया गया। ताजियादारों व सदर को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थान, चौक व अन्य जगहों पर ज्यादा भीड़ भाड़ ना लगाएं और अगर किसी भी अराजक तत्व के बारे में कोई भी जानकारी हो तो उस सुचना को तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं, जिससे अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके। कहा कि अराजक तत्व चाहे किसी भी समुदाय से हो अराजकता फैलाने वालों पर प्रशासन कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगा। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह नें कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुशी खुशी त्यौहार मनाएंगे। कहां कि जैसे पिछले साल मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया था ठीक वैसे ही इस बार भी मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप सें चौकी प्रभारी काली शंकर तिवारी, फैजी अंसारी, बब्लू, निशार अहमद, बिजुल अंसारी इस्तियाक व इम्तियाज अली समेत दर्जनों लोग शामिल रहें।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता