विशेष

यूपी: छुट्टी लेकर लापता हो गए यें सीओ साहब, पत्नी की शिकायत पर इस होटल में महिला सिपाही के साथ अय्याशी करतें पकड़े गए सीओ, छीना चार्ज

"कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकडे गए उन्नाव में तैनात सीओ पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, डीजीपी मुख्यालय प्रकरण को लेकर बेहद गंभीर, सीओ के निलंबन की चल रहीं तैयारी"

खबरें आजतक Live

लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकडे गए उन्नाव में तैनात सीओ पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रकरण को बेहद गंभीरता से लिया है, जिसके बाद सीओ के निलंबन की तैयारी है। उनके विरुद्ध विभागीय जांच भी कराई जाएगी। वह एसपी उन्नाव से अवकाश लेकर घर के लिए निकले और अपने सभी मोबाइल फोन नंबर बंद कर दिए। पत्नी ने पुलिस की मदद मांगी तो आधी रात के बाद सीओ को महिला सिपाही के साथ कानपुर के माल रोड स्थित एक होटल में पाया गया था। उन्नाव में तैनात सीओ बीते दिनों निरीक्षक से पदोन्नति पाकर पीपीएस संवर्ग में शामिल हुए थे। उन्नाव से एक दिन की छुट्टी लेकर निकले सीओ परिचित महिला सिपाही के साथ कानपुर पहुंच गए और एक होटल में ठहरे थे। सीओ के घर न पहुंचने पर परिवारीजन ने उनकी तलाश शुरू की थी और किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से भी शिकायत की थी।

पुलिस सक्रिय हुई तो सीओ होटल के कमरे में महिला सिपाही के साथ मिले थे। डीजीपी मुख्यालय ने आचरण नियमावली के तहत इस मामले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सीओ उन्नाव के एक ग्रामीण सर्किल में तैनात हैं और मूल रूप से गोरखपुर मंडल के एक जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने मंगलवार को घर जाने के लिए एसपी से अवकाश लिया था। करीब चार बजे वह एक महिला सिपाही के साथ कानपुर के माल रोड स्थित होटल पहुंचे और वहां किराए का कमरा लेकर ठहर गए। इस दौरान सीओ ने अपना प्राइवेट व सरकारी मोबाइल नंबर दोनों बंद कर दिए। इधर, उनकी पत्नी ने रात फोन मिलाया तो सभी नंबर बंद मिले। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि वह तो अवकाश लेकर घर के लिए निकले हैं। इस जानकारी से पत्नी और परेशान हो गईं। रात उन्होंने एसपी उन्नाव को फोन करके पति की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मदद मांगी।

अनहोनी का अंदेशा होते ही एसपी उन्नाव ने आनन फानन सर्विलांस टीम को सक्रिय किया तो उनका मोबाइल नेटवर्क कानपुर में एक होटल में आकर बंद हो गया। रात करीब 12 बजे उन्नाव पुलिस होटल पहुंची और पूछताछ की तो पता चला कि सीओ साहब किसी महिला के साथ ठहरे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और वापस लौट गई। इतना सब होने के बाद भी सीओ ने महिला सिपाही के साथ ही होटल में रात बिताई और सुबह होने पर गए। उन्नाव पुलिस ने सीओ और महिला सिपाही से पूछताछ की। चूंकि दोनों बालिग हैं और उन्होंने होटल बुक कराते समय अपने-अपने पहचान पत्र दिए थे और सीओ अवकाश पर थे, इसलिए पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और पूछताछ व कुशलक्षेम लेकर लौट गई। हालांकि सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडिया अपने साथ ले गई है। होटल में इंट्री करते समय सीओ और उनकी महिला मित्र सीसीटीवी कैमरे में दोपहर करीब चार बजे कैद हुए थे। बुधवार की सुबह सात बजे दोनों ने होटल छोड़ दिया।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

यूपी: छुट्टी लेकर लापता हो गए यें सीओ साहब, पत्नी की शिकायत पर इस होटल में महिला सिपाही के साथ अय्याशी करतें पकड़े गए सीओ, छीना चार्ज यूपी: छुट्टी लेकर लापता हो गए यें सीओ साहब, पत्नी की शिकायत पर इस होटल में महिला सिपाही के साथ अय्याशी करतें पकड़े गए सीओ, छीना चार्ज Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 09, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top