Left Post

Type Here to Get Search Results !

योगी सरकार के इस मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करना सपा को पड़ा महंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व मंत्री समेत दस लोगों पर एफआईआर दर्ज

"पुलिस ने इस मामले में बलिया जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष आनंद चौधरी, राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस लोगों के ऊपर एफआईआर हुई दर्ज"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बलिया जनपद में योगी सरकार के एक मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करना सपा कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। बलिया पुलिस ने इस मामले में बलिया जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्‍यक्ष आनंद चौधरी, राज्य के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी समेत दस लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया हैं। वायरल वीडियो के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा प्रत्याशी आनंद चौधरी की जीत के बाद विजय जुलूस में कथित तौर पर सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश के खेलकूद राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ गाली की भाषा मे आपत्तिजनक नारेबाजी किया था। वायरल वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा से की।

इस संबंध मे बलिया के पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली में अश्विनी तिवारी की शिकायत पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी व उनके पुत्र एवं जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनंद चौधरी सहित दस लोगों के खिलाफ नामजद व सैकड़ों अज्ञात के विरुद्ध धमकी देने, अपशब्द कहने, गलत तरीके से किसी को प्रतिबंधित करने, उपद्रव के दोष समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि पिछले दिनों मंत्री उपेन्द्र तिवारी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में उपेन्द्र तिवारी ने अंबिका चौधरी के खिलाफ विवादित बयान दिया था और अपशब्द भी कहे थे। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद अंबिका चौधरी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि राज्य मंत्री तिवारी ने सार्वजनिक रूप से उनकी मां, बहन व पिता के प्रति अशिष्ट शब्द कहे और मैंने इस पर कुछ नहीं कहा। मै चुनाव के बाद कलेक्ट्रेट से सीधे घर आ गया।

मेरा बेटा आनंद चौधरी भी पुलिस की सुरक्षा में घर पहुंचा और मेरी तरफ से कोई विजय जुलूस नहीं निकाला गया। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाली गलौज किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ब्राह्मणों और भाजपा नेताओं की मां और बहनों के खिलाफ खुलेआम हद दर्जे की घटिया गालियां बकते हैं। गुस्सा इस बात का कि चुनाव कैसे हार गए। यूपी के समाजवादियों की यही चाल है, यही चेहरा है और यही चरित्र। जनता ऐसे ही थोड़े लाल टोपी वालों को गुंडा कहती है। बता दें कि उत्तरप्रदेश के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा ने 75 में से 67 सीट पर जीत हासिल की है और सपा के खाते में सिर्फ पांच सीटें ही गई है।

बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---