Left Post

Type Here to Get Search Results !

अंधा प्यार: यें शादीशुदा महिला अपने ही भांजे के प्यार में हुई फिदा, भांजे ने भरी मामी की मांग मे सिन्दूर, भागकर दोनों ने रचाई शादी

"भांजे द्वारा मम्मी की मांग में सिंदूर लगाने का भी वीडियो हो रहा वायरल, लोग इस प्रेम को बता रहे हैं गलत"

खबरें आजतक Live

पटना (ब्यूरो, बिहार)। कहते हैं प्यार अंधा होता है और उसमें डूबे इंसान को न तो रिश्ते की परवाह होती है और न ही समाज की। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से समाने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला अपने ही भांजे के प्यार में फिदा हो गई और उससे शादी रचा ली। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और लोग इस प्रेम को गलत करार दे रहे हैं। वही भांजे द्वारा मम्मी की मांग में सिंदूर लगाने का भी वीडियो वायरल हो रहा हैं। वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि भांजा अपनी मामी की मांग में सिंदूर लगा रहा है, और इसके बाद मामी भांजे के पैर छूती है और पत्नी होने का आर्शीवाद मांगती है। बताया जा रहा है कि जमुई जिले के गिद्धौर के रतनपुर का रहने वाला 22 वर्षीय चंदन कुमार मुंबई में ऑटो चलाता है और उसके मामा-मामी भी वहीं रहते थे। बीते कई वर्षों से चंदन का प्रेम प्रसंग लखीसराय के मननपुर के रहने वाले उसकी मामी के साथ चल रहा था।

इसी दौरान दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गए और दोनों का आपस में गहरा प्रेम हो गया। पर एक दिन ऐसा आया की मामा ने दोनों प्रेमियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में सभी महानगरों मुंबई छोड़कर वापस अपने घर आ गए थे। उधर कुछ दिन पूर्व भांजा भी जमुई के गिद्धौर से लखीसराय के मननपुर गांव आया, और मामा के घर में रहने लगा। लेकिन एक दिन मामा ने दोनों को एक साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद काफी मारपीट भी हुई और चंदन वहां से चला गया। लेकिन कुछ दिन बाद मामा को किसी काम से मुंबई जाना पड़ा। इसी का फायदा उठाकर भांजा फ‍िर घर पहुंचा और मामी के साथ भागकर शादी कर ली। शादी के बाद दोनों मुंबई चले गए। अब मामा अपनी पत्नी को अपने भांजे दोनों को ढूढ रहा है।

रिपोर्ट- बिहार डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---