"जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी शुरू, आठ जुलाई को नामांकन और दस जुलाई को होगा मतदान"
![]() |
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश) प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारी हो गई है। सोमवार को निर्वाचन आयोग ने चुनावों की तारीखों का भी ऐलान कर दिया। अगले एक हफ्ते में पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। आठ जुलाई को नामांकन और दस जुलाई को मतदान के साथ ही मतगणना भी पूरी हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार आठ जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन किया जा सकेगा। उसी दिन तीन बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन 9 जुलाई शाम तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकेगा। अगले ही दिन 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक वोटिंग होगी। तीन बजे के बाद मतों की गणना शुरू कराई जाएगी और परिणाम घोषित होंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार गोंडा की मुजेहना सीट और कोर्ट के आदेश पर जहां भी स्थगन आदेश नहीं होगा, वहां-वहां तय कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क