Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस इंटर कॉलेज को स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत मिली NCC की जूनियर व सीनियर डिवीजन की मान्यता, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

"छात्र और छात्राओं में देश के प्रति आदर, सम्मान व देशभक्ति की भावना पैदा करती है नेशनल कैडेट कोर"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। डी० एस० मेमोरियल इंटर कॉलेज सुहवा, रतसर, बलिया को एनसीसी जूनियर व सीनियर डिवीजन की सत्र 2021-22 में स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत मान्यता प्रदान की गई है। यह जानकारी 93 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर डी० एस० मलिक ने दी। NCC यानी नेशनल कैडेट कोर छात्र और छात्राओं में देश के प्रति आदर, सम्मान व देशभक्ति की भावना पैदा करती है। इसमें छात्र छात्राओं को इस प्रकार प्रशिक्षण दिया जाता है कि वह मानव, समाज व देश के प्रति समर्पण, सेवा और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो जाते हैं। अनुशासन ही देश को महान बनाता है। एनसीसी में अनुशासन सिखाया जाता है कि किस प्रकार हमें अपने जीवन में आचरण करना है। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक की छात्र/छात्राएं इसमें प्रतिभाग कर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दें सकेंगे। कक्षा 9 और 10 के छात्र/छात्राओं को A सर्टिफिकेट तथा 11 व 12 के छात्र/छात्राओ को B सर्टिफिकेट मिलेगा। विद्यालय के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया की राष्ट्रीय कैडेट कोर की मान्यता विद्यालय को मिलने से विद्यालय परिवार तथा स्थानीय जनता में खुशी की लहर दौड़ गयी।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---