"रतसर नगर पंचायत के एफसीआई क्रय केन्द्र पर गेंहू से लदे ट्रेक्टर की लंबी कतार एवं केन्द्र द्वारा तौल की धीमी रफ्तार से भड़के किसान"
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गेंहूँ खरीद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कड़े निर्देश के बावजूद क्रय केन्द्रों की मनमानी से अब किसान ऊब सा गया है। गुरूवार बलिया जिले के रतसर नगर पंचायत के एफसीआई क्रय केन्द्र पर गेंहू से लदे ट्रेक्टर की लंबी कतार एवं केन्द्र द्वारा तौल की धीमी रफ्तार से किसान भड़क गये। किसान फोर्स यह खबर सुनते ही मौके पर पहुँचा जहाँ विपणन अधिकारी से मोबाइल सम्पर्क के बाद खरीदारी शुरू हुई। अधिकारी के अनुसार प्रतिदिन 350 क्विंटल गेंहूँ की ही खरीदारी सुनिश्चित की गयी है। फिर भी 100- 150 क्विंटल की ही खरीदारी हो पा रही है। किसानों का कहना है कि हम सब तीन चार दिनों से भाड़े का जुर्माना भर रहें हैं। अब किसानों का धैर्य जबाव दे रहा है। किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह ने केन्द्र के इंचार्ज को यह चेतावनी दिया कि प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन नहीं हुआ तो किसान फोर्स जिला कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएगा। इस मौके पर देवेन्द्र यादव, छोटेलाल, संजय सिंह, बीरबल, विक्की, मुन्ना सिंह, योग गुरू जनार्दन यादव, राजेन्द्र यादव, कन्हैया सिंह, सुरेन्द्र, सुरेश, रामबचन व शिवमंगल आदि दर्जनों किसान मौजूद थे।खबरें आजतक Live
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय