Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस भाजपा सांसद व विधायक नें भूमिपूजन कर इस राजकीय इंटर कॉलेज का किया शिलान्यास, सांसद व विधायक नें कहीं यें बात

"सिकंदरपुर विधानसभा अन्तर्गत डूहा बिहरा गांव मे शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज का सांसद व विधायक नें किया शिलान्यास"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर अन्तर्गत डूहा बिहरा गांव मे शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के भव्य शिलान्यास के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर सांसद रवींद्र प्रसाद कुशवाहा व विशिष्ठ अतिथि विधायक संजय यादव ने संयुक्त रूप से भूमिपूजन कर कॉलेज का शिलान्यास किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज जिस जगह पर हम राजकीय इंटर कॉलेज की आधारशिला एवं पूजन किए हैं। वह जगह महापुरुषों की तपोभूमि रही है। आज भी क्षेत्र में ईश्वरदास ब्रह्मचारी मौनी बाबा जैसे तपस्वी लोग यहां रहते हैं। यह राजकीय इंटर कॉलेज लगभग तीन करोड़ की लागत से तैयार होगा तथा आने वाले 6 महीने में इसका निर्माण कार्य पुरा हो जायेगा। इसका निर्माण आजमगढ़ जल निगम के द्वारा कराया जा रहा है इसकी कार्यदाई संस्था आजमगढ़ जल निगम है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार शिक्षा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। जिसकी उपलब्धि आज यहां एक राजकीय इंटर कॉलेज के रूप में देखने को मिल रही है।

मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किया गया था कि हर जगह विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना होगी, जहां पर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाएगी। विधानसभा सिकंदरपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेज के लिए धन की कमी कभी भी आड़े नहीं आएगी। इसके लिए अथक प्रयास करके शासन से धन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अगले 6 महीने में राजकीय इंटर कॉलेज बनकर तैयार हो जाए। कहा कि मैं बधाई देता हूं कि ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती फूलमती देवी को, जिनके द्वारा ग्राम सभा में 50 एकड़ जमीन राजकीय इंटर कॉलेज के नाम कर दिया गया। आज फूलमती देवी का नाम अमर हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से उन्हें जाना जाएगा। क्योंकि उनके द्वारा यहां पर भूमि उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश राजभर, अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मंजय राय, निरंजन राय, भोला सिंह, ओमप्रकाश यादव, नितेश सिंह मंटू, शोभन राजभर, अमरजीत राजभर श्री भगवान, मुन्ना, गिरीश कुमार, जय नारायण राम, अवतार, अजय राम, आशीष, अखिलेश सिंह, मोनू सिंह समेत सैकड़ों ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार राजभर एवं संचालन अजय राजभर ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---