"सिकंदरपुर विधानसभा अन्तर्गत डूहा बिहरा गांव मे शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज का सांसद व विधायक नें किया शिलान्यास"
![]() |
खबरें आजतक Live |
मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणा किया गया था कि हर जगह विधानसभा में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना होगी, जहां पर बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाएगी। विधानसभा सिकंदरपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है। राजकीय इंटर कॉलेज के लिए धन की कमी कभी भी आड़े नहीं आएगी। इसके लिए अथक प्रयास करके शासन से धन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे अगले 6 महीने में राजकीय इंटर कॉलेज बनकर तैयार हो जाए। कहा कि मैं बधाई देता हूं कि ग्राम सभा की प्रधान श्रीमती फूलमती देवी को, जिनके द्वारा ग्राम सभा में 50 एकड़ जमीन राजकीय इंटर कॉलेज के नाम कर दिया गया। आज फूलमती देवी का नाम अमर हो गया। राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से उन्हें जाना जाएगा। क्योंकि उनके द्वारा यहां पर भूमि उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश राजभर, अखिलेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मंजय राय, निरंजन राय, भोला सिंह, ओमप्रकाश यादव, नितेश सिंह मंटू, शोभन राजभर, अमरजीत राजभर श्री भगवान, मुन्ना, गिरीश कुमार, जय नारायण राम, अवतार, अजय राम, आशीष, अखिलेश सिंह, मोनू सिंह समेत सैकड़ों ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार राजभर एवं संचालन अजय राजभर ने किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता