Left Post

Type Here to Get Search Results !

विधानसभा चुनाव: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का हुआ शंखनाद, बंगाल में आठ चरणों में होगा चुनाव, यहां देखें तारीखों की पूरी लिस्ट

"देश के पांच राज्यों में पहले से बन चुका है चुनावी माहौल, विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल देशभर में बटोर रहा है सुर्खियां, चुनाव आयोग ने तारीखों की कर दी घोषणा"

खबरें आजतक Live

नई दिल्ली (ब्यूरो)।  इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों में चुनाव तारीख की घोषणा कर दी है। असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे। 27 मार्च को पहले चरण, 1 अप्रैल को दूसरा चरण,  6 अप्रैल को तीसरें चरण की वोटिंग होगी। केरल में एक चरण में चुनाव होगा। वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। तमिलनाडु में 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक चरण में 6 अप्रैल को मतदान होगा। सभी राज्यों में 2 मई को काउंटिंग की जाएगी। वहीं राजनीतिक रूप से सबसे गर्म माने जा रहे पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग की जाएगी। वोटिंग 27 मार्च, 1 अप्रैल,  6 अप्रैल , 10 अप्रैल, 17 अप्रैल,  22 अप्रैल, 26 अप्रैल, 29 अप्रैल को होगी। पश्चिम बंगाल में भी काउंटिंग 2 मई को की जाएगी। चुनावी माहौल की बात करें तो पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सरगर्मियां पहले से तेज हैं। राज्य में दो टर्म से लगातार सत्ता में बनी हुई तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार भी सरकार बनाने के दावे कर रही है। वहीं केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों को आधार बनाते हुए उत्साह से लबरेज है।

बीजेपी की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा है कि वो 294 सीटों की विधानसभा में 200 सीटें हासिल करेगी। इन बीतें दिनो मे कई कद्दावर टीएमसी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है। इनमें शुभेंदू अधिकारी सबसे कद्दावर नेता माने जा रहे हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक ममता को इसका नुकसान हो सकता है। हालांकि खुद ममता बनर्जी की तरफ से कहा जा चुका है उन्हें इसका कोई नुकसान नहीं होने जा रहा है। यहां तक कि उन्होंने शुभेंदू अधिकारी के गढ़ कहे जाने वाले नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की रणनीतिक घोषणा भी कर दी है। वहीं पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी 2016 में मिली ऐतिहासिक सफलता को दोहराने के दावे कर रही है। विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से सीएए के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जा रहा है। तमिलनाडु में बीजेपी सत्तारूढ़ एआईडीएमके के साथ है। वहीं केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर एलडीएफ को सत्ता में वापस लाने की कोशिश करेंगे। पॉन्डिचेरी में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चुनाव बहुत ही रोचक होने की संभावना हैं।

रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---