"दो पक्षों मे हुई मारपीट के मामलें मे पीड़ित की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने इन सात नामजद लोगों के उपर संबंधित धाराओं मे दर्ज किया मुकदमा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सरकारी आवास को लेकर शुक्रवार की देर शाम को छिड़ी बहस के दौरान दो पक्षों मे हुई मारपीट के मामलें मे पीड़ित की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने सात नामजद लोगों के उपर संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रामप्रवेश यादव पुत्र दुबरी यादव निवासी गाजीपाकड़ ने सिकन्दरपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 फरवरी दिन शुक्रवार को गांव के ही मोतीचंद गोड़ के यहा दावत थी। जहां पर उनका चचेरा भाई मुकेश यादव दावत खाकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते मे गाजीपाकड़ गांव के पांच व ऊसरी गांव के दो युवक सरकारी आवास को लेकर बहस करने लगे तथा गाली देने लगें। गाली देने से मना करने पर उक्त युवकों ने लात घूंसे लाठी और डंडे मारकर मुकेश यादव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने तहरीर में कहा है कि मारपीट की आवाज सुनकर गांव के लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर सभी युवक जान माल की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित की तहरीर पर सिकन्दरपुर पुलिस ने सदय यादव, आदर्श यादव, अमित यादव, आलोक तिवारी, अभय वर्मा, प्रवीण यादव व ढ़ुलढ़ुल यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 के धारा 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता