"पंचायती राज निदेशालय ने ब्लाकवार आरक्षित गांवों की संख्या कर दिया हैं घोषित, अब सिर्फ जिले स्तर पर यह तय होना है कि किस ब्लाक में प्रमुख का पद आरक्षित रहेगा और कहां अनारक्षित"
![]() |
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। वोटर लिस्ट जारी हाे चुकी है, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शासन की तरफ से आरक्षण लिस्ट जारी हो चुकी है। अब ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत वार्डों में आरक्षण के लिए बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं मुख्यालय व ब्लाक के कंप्यूटर आपरेटरों को 19 फरवरी से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा नामांकन व मतगणना स्थल चयन की कवायद शुरू हो गई है। दोनों स्थलों का चयन कर प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। किस जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किस जाति या महिला सीट के लिए आरक्षित किया गया है, इसका आवंटन जारी किया जा चुका है। किस जिले में कितने ब्लाक प्रमुख के पद आरक्षित होंगे, यह भी साफ हो चुका है। इसके अलावा पंचायती राज निदेशालय ने ब्लाकवार आरक्षित गांवों की संख्या घोषित कर दी है। अब सिर्फ जिले स्तर पर यह तय होना है कि किस ब्लाक में प्रमुख का पद आरक्षित रहेगा और कहां अनारक्षित। इसी तरह जिला पंचायत वार्ड, क्षेत्र पंचायत वार्ड, ग्राम पंचायत प्रधान पद के आरक्षण का आवंटन भी जिले स्तर से ही किया जाएगा। इसी को लेकर 16 एवं 17 फरवरी को लखनऊ में जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।
गोरखपपुर के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को प्रशिक्षण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। शुक्रवार को सभी बीडीओ, एडीओ पंचायत एवं आपरेटरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार किस तरह आरक्षण दिया जाना है, यह विस्तार से बताया जाएगा। इस साल उन गांवों को एससी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी एससी नहीं हुए इसी तरह उन गांवों को ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी ओबीसी नहीं हुए। यदि निदेशालय की ओर से निर्धारित आरक्षित गांवों की संख्या से इस तरह के गांव अधिक होंगे तो वहां आबादी के घटते क्रम में आरक्षण दिया जाएगा। पंचायत चुनाव का नामांकन संबंधित ब्लाक कार्यालय में कराया जाएगा। जबकि मतगणना स्थल के लिए स्थल का चयन किया जा रहा है। दोनों स्थलों का चयन कर प्रस्ताव आयोग को भेजा जाएगा। नामांकन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए आरओ व एआरओ की तैनाती की जाएगी। प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहेंगे। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। अमरोहा के एडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन स्थल और मतगणना स्थल का चयन किया जाएगा। प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क