"राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन के अवसर पर 16 फरवरी दिन मंगलवार को महाविद्यालय प्रांगण में सरस्वती पूजन एवं महाराजा सुहेलदेव जयंती महाविद्यालय के अध्यक्ष भोला सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य एवं शिक्षाविद डॉ धनंजय राय के सानिध्य में कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सकीना खातून के द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ अतिथियों के स्वागत में कुमारी रेनू वर्मा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर धनंजय राय द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा एवं सूचना के प्रति जागरूक होने के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि द्वारा स्वयं सेविकाओं के विशेष शिविर के किए गए कार्यों का गहनता से अवलोकन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं विश्वास तथा अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में अतिथियो द्वारा पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित महाविद्यालय के प्रबंधक श्री दिनेश सिंह, चित्रलेखा तिवारी, नजरे आलम, अश्वनी सिंह, कामेश्वर प्रसाद, आदित्य प्रताप सिंह व विजेंद्र श्रीवास्तव आदि लोगों ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजदेव सिंह एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार द्वारा किया गया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता