विशेष

मऊ: इस मामलें में मधुबन पुलिस की निष्क्रिय, उदासीन व लचर कार्यप्रणाली पर तरह तरह के उठने लगें हैं सवाल, जानें पूरा मामला

"संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज होने के 6 दिन बाद भी आरोपी मधुबन पुलिस की गिरफ्त से बाहर, पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा मिल रही है जान से मारने की धमकी"

खबरें आजतक Live

मधुबन (ब्यूरो, मऊ) प्रदेश की योगी सरकार आए दिन दबंगों, अपराधियों व भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर प्रदेश को अपराध मुक्त करनें, आम लोगों मे शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल करने व किसी भी मामलें मे निष्पक्ष कार्रवाई करने मे जुटी हुई हैं। वहीं संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज होने के 6 दिन बाद भी मधुबन पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं, जिसको लेकर मधुबन पुलिस की निष्क्रिय, उदासीन व लचर कार्यप्रणाली पर तरह तरह के सवाल उठने लगें हैं। आरोपी खुले आसमान के नीचें बेझिझक घुम रहे हैं तथा पीड़ित परिवार को बार बार अपनी शिकायत वापस ना लेने की स्थिति मे खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दे रहें हैं। योगीराज मे त्वरित पुलिसिया कार्रवाई ना होने से निराश पीड़ित परिवार अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर डर के साये मे अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं।

यह ताजा मामला थाना क्षेत्र मधुबन अन्तर्गत वार्ड नंबर 15 ग्राम नेवादा का हैं, जहां पर आबादी की जमीन को कब्जा करने की नीयत से 11 फरवरी की रात लगभग 9 वजें दबंगों नें एक परिवार पर लाठियों व डन्डे से हमला बोल दिया तथा परिवार की एक महिला के गलें से सोने की माला छीन लिया वही एक नाबालिग लड़की से छेड़खानी भी किया। दबंगों द्वारा मारपीट में एक महिला समेत परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल भी हो गए। पीड़ित परिवार के माने तो दबंगों ने उन्हें धमकी भी दिया हैं कि तुम लोग आबादी की जमीन छोड़ दो नहीं तो सब को जान से हाथ धोना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नेवादा मे पूर्वजों के समय से ही आबादी की जमीन पर रामकिशुन यादव अपनें परिवार के साथ छोटा सा मकान बनाकर रहतें हैं। रामकिशुन यादव के घर के बगल मे ही 4-5 साल पहले चन्द्रप्रकाश वर्मा नामक एक व्यक्ति नें एक जमीन खरीदा था। जमीन खरीदने के उपरांत ही चन्द्रप्रकाश वर्मा की नजर बगल मे ही स्थित आबादी की जमीन को कब्जा करने की नीयत से पड़ गई।

बीतें सालों मे भी वह कई बार आबादी की जमीन को हथियाने के प्रयास मे दबंग चन्द्रप्रकाश वर्मा ने रामकिशुन यादव से तू तू मैं मैं भी कर देख लेनें की भी बात कहीं थी। इसी मामलें को लेकर दबंग चन्द्रप्रकाश वर्मा अपने अन्य लोगों के साथ 11 फरवरी की रात लगभग 9 बजें रामकिशुन यादव के घर पर लाठी डंडे के साथ अचानक धावा बोल दिया। इस दौरान दबंगों ने पीड़ित परिवार की एक महिला के गले से सोने का चैन झटक लिया तथा पीड़ित परिवार के एक नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ भी किया। पीड़ित परिवार कुछ समझ पाता। इससे पहले ही दबंगों ने लाठी-डंडों की मार से एक महिला समेत 5 लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर 12 फरवरी को मधुबन पुलिस ने एक अज्ञात सहित चंद्र प्रकाश वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा, जैकी व रामवृक्ष वर्मा समेत कुल पांच नामजद लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 अधिनियम के धारा 34, 504, 427, 392, 294, 308, 323, 506 व 452 के तहत मुकदमा तो दर्ज कर लिया। पर पुलिस की मेहरबानी के चलते सभी आरोपी अभी भी खुलेआम घुम रहें हैं।

पीड़ित परिवार के मुखिया रामकिशुन यादव नें आरोप लगाया की पैसे व दादागिरी के बल पर चंद्र प्रकाश वर्मा आबादी की जमीन हड़पना चाहता हैं, जिसमें चंद्र प्रकाश वर्मा को पैसे के शह पर प्रशासनिक सहयोग भी मिल रहा हैं। आरोप लगाया कि प्रशासन की मौजूदगी मे उक्त जमीन व आबादी का गलत तरीक़े से नापी भी कराया गया, जिसपर हम लोगों ने असंतुष्टि जाहिर किया तथा कागज पर हस्ताक्षर नहीं किया, जिसको लेकर इन्होंने हमारें घर मे घुसकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट की। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दूसरे दिन सभी परिवार के सदस्य अपना इलाज कराने मे जुटें थें उसी दौरान चंद्र प्रकाश वर्मा ने अपनें दबंगई के बल पर गलत नापी कराकर आबादी की जमीन पर गलत सीमांकन कराकर पत्थर गाड़ दिया। पीड़ित परिवार नें इस मामलें मे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करातें हुए निष्पक्ष कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।

रिपोर्ट- मऊ ब्यूरो ए० एल० यादव "समदर्शी"

मऊ: इस मामलें में मधुबन पुलिस की निष्क्रिय, उदासीन व लचर कार्यप्रणाली पर तरह तरह के उठने लगें हैं सवाल, जानें पूरा मामला मऊ: इस मामलें में मधुबन पुलिस की निष्क्रिय, उदासीन व लचर कार्यप्रणाली पर तरह तरह के उठने लगें हैं सवाल, जानें पूरा मामला Reviewed by खबरें आजतक Live on फ़रवरी 17, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top