"बलिया सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को किया औचक निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों में मचा हड़कंप"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बलिया सीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया, जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों में हड़कंप सा मच गया। सीएमओ साहब सर्वप्रथम डॉक्टरों के बने आवास पर पहुंचे जहां आवास के चारों तरफ फैली गंदगी को देखकर काफी नाराज दिखे और वहां के डॉक्टरों को जरूरी सख्त दिशा निर्देश दिया और जनता से भी गंदगी न फैलाने की पूरजोर अपील की तथा नगर पालिका ईओ से गंदगी को जल्द हटाने के लिए निवेदन किया। उसके बाद वह अधीक्षक कक्ष में बैठे, जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को देखा जहां कुछ लोग हाजिरी लगाकर गायब थे। उनको दूरभाष के जरिए फटकार लगाते हुए कार्रवाई की बात कही। वही रसड़ा क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर, अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर भी उनका कड़ा रुख देखने को मिला उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी और जो अवैध होंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई की बात से अवैध हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना यह है कि कार्रवाई कब होती है। वही पूरे जिले में विभागीय मिलीभगत से अवैध हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, मेडिकल स्टोर मेन रोड पर बड़े- बड़े बैनर व बोर्ड लगाकर धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं। जो कहीं ना कहीं आयें दिन मरीजों का दिन-रात खून चूसने और आर्थिक शोषण करने में लगे हुए हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय