"महाविद्यालय रकसा, रतसर के क्रीडा परिसर में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रकसा, रतसर के क्रीडा परिसर में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ० फूल बदन सिंह संयोजक क्रीड़ा परिषद विश्वविद्यालय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि हमारे जीवन में खेलकूद विशेष महत्व रखते हैं। इनके द्वारा शारीरिक विकास के साथ मानसिक क्षमताओं का संवर्धन भी होता है। छात्रों में अनुशासन पैदा करने में खेलों की विशेष भूमिका है। श्री सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग के अंतर्गत टी०डी० कॉलेज बलिया एवं नरहेजी पीजी कॉलेज, नरही के बीच खेला गया।
जिसमें टी० डी० कॉलेज बलिया की टीम 75- 10 के स्कोर से विजई रही। बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच मथुरा पी० जी० कॉलेज,रसड़ा एवं नरहेजी पी० जी० कॉलेज नरही टीम के बीच खेला गया, जिसमें मथुरा पी० जी० कॉलेज रसड़ा की टीम 32 - 24 से विजई रही। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कुल 11 महाविद्यालय की टीमों ने अपना पंजीकरण कराया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अशोक कुमार सिंह ने की। प्रतियोगिता के आयोजन अवसर पर डॉ० विवेक सिंह मंत्री क्रीड़ा परिषद, डॉ०धनंजय सिंह, डॉ० राजीव कुमार सिंह, डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय, डॉ० अभय नाथ सिंह, डॉ०रुदल कुमार सिंह, डॉ० अश्वनी कुमार पाण्डेय, डॉ० बीना पाण्डेय सहित समस्त शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रही ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय