"बहन मनीषा राजभर जिसके साथ कुछ दरिंदों ने हैवानियत करने की किया कोशिश, नाकाम रहे तो उसके हाथ और पैर को एक धारदार हथियार से काटा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रसड़ा (बलिया, उत्तर प्रदेश)। यूपी की कानून व्यवस्था कितनी ध्वस्त हो चुकी है यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। आज हमारी बहन बेटियों के साथ बढ़ते हत्या और बलात्कार के मामले इसका जीता जागता प्रमाण है ।कभी उन्नाव, कभी कानपुर, कभी लखीमपुर, तो कभी हाथरस...। बीते कुछ दिन पहले दिनांक 23.01.2021 को गाजीपुर के सादात की रहने वाली बहन मनीषा राजभर जिसके साथ कुछ दरिंदों ने हैवानियत करने की कोशिश की और जब वह नाकाम रहे तो उसके हाथ और पैर को एक धारदार हथियार से काट दिया, जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गई और बीएचयू ट्रामा सेंटर में आज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। वुधवार को उसी बहन के न्याय के लिए बलिया जिला के विधानसभा रसड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी नेता व समाजसेवी राहुल तिवारी के नेतृत्व में बृजेश राजभर और राम बहादुर राजभर के साथ मिलकर एक रोड मार्च निकाला, जिसमें उस बहन के लिए न्याय की मांग की गई।
राहुल तिवारी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सो रही है उसे अब जागना होगा क्योंकि हम अब बर्दाश्त नहीं कर सकते। आज हमारे बहन बेटियों के साथ होती यह मानवीय घटनाएं असहनीय हो गई हैं। पिछले साल हम सब हाथरस के बेटी के लिए लड़ रहे थे। तब तक बदायूं में मंदिर के पुजारी व उसके साथियों द्वारा एक 52 वर्षीय महिला को अपनी हवस का शिकार बना उसे बेरहमी से मार दिया गया। अब यह गाजीपुर की घटना। उन्होंने कहा कि आखिर राम राज्य की सरकार अपराधियों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है? बड़े-बड़े वादे करने वाली यह सरकार जिसका एक प्रमुख वादा बहनों की सुरक्षा और अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का था शायद हमारे मुख्यमंत्री भूल चुके हैं, जिसे आज उन्हें याद दिलाने की जरूरत है। दिन पर दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है। आज हम बहन मनीषा के साथ हुए घटना से बहुत दुखी हैं हमारी सरकार से मांग है कि बहन मनीषा को अति शीघ्र न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाय।
इसी क्रम में बृजेश राजभर ने कहा कि बहन मनीषा के साथ जो घटना हुई है इससे हम सभी बहुत आहत हुए हैं और हम सरकार से मांग करते हैं कि वह विषम परिस्थिति में परिवार वालों का भरपूर सहयोग करें। उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करें तथा बहन को उचित इलाज की व्यवस्था दी जाए व जो भी इस प्रकरण के दोषी हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए। इस रोड़ मार्च में दिलीप राजभर, परमा राजभर, अमित राजभर, हरिकिशन राजभर, रोशन, राजेश, प्रदुम्न, बबलू, सोनू गुप्ता, प्रदीप शर्मा, अंजनी शर्मा, अर्पित, सत्य कुमार गुप्ता, भोला गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में आम जन समुदाय भी मौजूद रहा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय