"तहसील परिसर में ई-स्टाम्प विक्रेता वीरेंद्र यादव के बस्ते में हुई चोरी की वारदात, एक संदिग्ध चढ़ा पुलिस के हत्थे"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय तहसील प्रांगण में सोमवार को ई-स्टाम्प विक्रेता विरेन्द्र यादव के बक्सें में रखे 4 लाख रुपये को बक्से सहित चोरो ने हाथ साफ कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजाना की भांति सोमवार को तहसील परिसर में ई-स्टाम्प विक्रेता वीरेंद्र यादव अपनी दुकान खोले थे। किसी कार्य मे ब्यस्त होने के बाद उन्होंने देखा की बक्सा बस्ते में मौजूद नही है। घबराकर कर वीरेंद्र यादव शोर मचाने लगे। आस पास के मौजूद ग्रामीण चोरों की ढूंढने लगे फिर अचानक किसी की नजर चकबंदी ऑफिस के पीछे पड़े एक टूटे बक्से पर पड़ी। वीरेंद्र यादव ने उस बक्से की पहचान अपने बक्से के रूप में की है व स्थानीय लोगो द्वारा एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वही वीरेंद्र यादव ने पुलिस को लिखित तहरीर में 4 लाख रुपये चोरी होने की बात बताई है। पुलिस द्वारा चोर को हिरासत में लेकर अन्य चोरों की तलाश जारी है। वहीं इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाकर कहा कि मैं अभी क्षेत्राधिकारी से बात कर रहा हूं थोड़ी देर बाद बात करूंगा। इसी दौरान चौकी प्रभारी अमरजीत यादव से घटना के संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। बताया कि इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। बक्से के अंदर रखे कौन-कौन से सामान चोरी हुए हैं। इस सवाल पर चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिलने के बाद ही सारी चीजें साफ हो पाएंगी।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


