"विधायक ने कहा कि विवाह भवन बनने से स्थानीय ग्राम वासियों को मिलेगा इसका लाभ, ग्रामीणों को मांगलिक आयोजनों को सम्पन्न कराने के लिए इधर उधर का चक्कर काटने से मिलेगा निजात"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिवानकलां में रविवार को विवाह भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में गोविंद गुप्ता व डॉ जितेंद्र गुप्ता ने विधायक संजय यादव को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक गीत कलाकार बबलू बहार व्यास नें अपने स्वागत गीतों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि पिछले 17 साल से अधूरे पड़े विवाह भवन को प्रधान प्रतिनिधि डॉ जितेंद्र गुप्ता द्वारा पूरा कराया गया। इसके लिए डॉ जितेंद्र गुप्ता बधाई के पात्र हैं। पूर्व के सरकारों पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि बिना कार्य कराए ही योजनाओं का पैसा उतार कर खा लिया गया। कहा कि प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार मोदी तथा योगी के नेतृत्व में गांव के विकास को लेकर पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा गांवों के विकास को पूरी तरह से उपेक्षित कर दिया गया था। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व मे योगी सरकार गांवों को शहरों से जोड़ने का प्रयास पूरी तरह से सार्थक प्रतीत हो रहा है। कहा कि आज सभी लोग योगी तथा मोदी के नेतृत्व को आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। गांव में सैकड़ों ऐसी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो प्रदेश तथा केंद्र सरकार द्वारा दी हुई है। कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में सिर्फ वोटों की राजनीति होती थी, जिसको मोदी व योगी की सरकार ने पूरी तरह से नकारते हुए चरणबद्ध तरीके से विकास की राजनीति कर रही हैं।
विवाह भवन का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि विवाह भवन बनने से स्थानीय ग्राम वासियों को इसका लाभ मिलेगा तथा अपनें मांगलिक आयोजनों को सम्पन्न कराने के लिए इधर उधर का चक्कर काटने से स्थानीय लोगों को निजात मिलेगा। हमारी सरकार द्वारा समूचे क्षेत्र मे चौमुखी विकास कराया जा रहा है। हर तरफ सड़के, विद्यालय, आवास, पेंशन, किसान सम्मान योजना व अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनता तक धरातल पर लाने का काम किया गया। इस दौरान विधायक ने लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे आम जनता को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र सिंह, मंजय राय, माधव गुप्ता, गणेश सोनी, शोभन राजभर, चंद्र भूषण राजभर, सुरेंद्र यादव, मोहन गुप्ता, राधेश्याम यादव, रवि उदय राय, गोविन्द गुप्ता, गौरी शंकर गौतम, प्रभु राजभर, अजीत यादव, जयप्रकाश वर्मा व मेराज अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण गुप्ता व संचालन विनोद शंकर गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में पूर्व प्रधान पति डॉ जितेंद्र गुप्ता ने लोकार्पण कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता


