"नववर्ष कार्यक्रम के दौरान आमजन की सेवा व्रत का सुभासपा प्रत्याशी पवन सिंह ने लिया संकल्प"
![]() |
| खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। सुभासपा सर्व समाज के लिए कार्य करती है। पार्टी कार्यकर्ता नए साल में टीम भावना और नव ऊर्जा से काम करे, ताकि हम सामाजिक दायित्यों की पूर्ति करते हुए बेहतर लक्ष्य को प्राप्त कर सके। उक्त बातें शुक्रवार को नव सृजित नगर पंचायत रतसड़ कलां के चेयरमैन पद के सुभासपा प्रत्याशी पवन सिंह ने अपने आवास पर कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा व्रत का संकल्प तभी पूरा होगा जब हम सभी के दुःख सुख के भागीदार होंगे। इस मौके पर वह नगर पंचायतवासियों के प्रति ईमानदार रहते हुए कार्य करने का संकल्प लेते हुए कहा कि सर्वसमाज के लिए वह सदैव कार्य करते रहेंगे। क्षेत्र का चतुर्दिक विकास ही उनका लक्ष्य है।
गौरतलब है कि शासन से रतसड़ कलां को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद राजनीतिक गतिविधि जोर पकडने लगी है। कस्बा के समाजसेवी पवन सिंह नगर पंचायत के मुखिया बनने की दौड में जी जान से लगे है। शुक्रवार को उनके आवास पर आयोजित नववर्ष हर्ष पार्टी में उमड़ी लोगो की भीड़ से पूरे क्षेत्र में चुनावी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस नववर्ष हर्ष पार्टी में मुख्य रूप से सुनील पाण्डेय, प्रिंस सिंह, माधव राजभर, दिनेश प्रसाद गोंड, श्री राजभर, गुड्डू सिंह, मुन्ना पाण्डेय, पंकज गुप्ता, मुलायम यादव, भोला माली, संजय स्वर्णकार, दिलीप सिंह, निप्पू सिंह, बेलाल अहमद आदि सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय


