Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: पंचायत चुनाव के मद्देनजर बलिया समेत इन 35 जिलों के लिए जारी हुआ यें नया आदेश, आइए जाने क्या होगा खास

"35 जिलों में नगर पंचायत व पालिका परिषदों के सृजन व सीमा विस्तार के कारण ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायतों के वार्ड का आंशिक परिसीमन करने के लिए सरकार ने जारी की अधिसूचना"

खबरें आजतक Live
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह  की ओर से 35 जिलों में नगर पंचायत व पालिका परिषदों के सृजन व सीमा विस्तार के कारण ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायतों के वार्ड का आंशिक परिसीमन करने के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। जिन जिलों मे आंशिक परिसीमन होना है उनमें फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, मुरादाबाद, अमरोहा, अलीगढ़, शाहजहांपुर, अयोध्या, महाराजगंज, सहारनपुर, गोरखपुर, वाराणसी, कन्नौज, भदोही, अमेठी, कानपुर देहात, बहराइच, बाराबंंकी, देवरिया, एटा, बांदा, महोबा, सीतापुर, सोनभद्र, बस्ती, रायबरेली, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, बागपत, बलिया, बुलंदशहर, बिजनौर व लखीमपुर शामिल हैं।  

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गत 23 दिसंबर को जारी किए शासनादेश के तहत नगर पंचायतों व पालिका परिषदों के सीमा विस्तार या पुनर्गठन के बाद ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों का आंशिक परिसीमन किया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आंशिक परिसीमन कार्यक्रम जारी किया गया है। इसमें ग्राम पंचायतवार जनसंख्या की अवधारणा पांच से छह जनवरी के मध्य किया जाएगा।  ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के वार्डों की प्रस्तावित सूची सात से 10 जनवरी के बीच तैयार करके उनका प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद 11 व 12 जनवरी के बीच आपत्तियां प्राप्त करने के बाद 13 से 14 जनवरी के मध्य आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अंतिम सूची को प्रकाशन 15 से 16 जनवरी के मध्य होगा।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---