Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस कस्बा क्षेत्र के चेयरमैन ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया इस विद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास, खंड शिक्षाधिकारी ने कही ये बातें

"मुख्य अतिथि व नगर पंचायत अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ने संयुक्त रुप से पंडित आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ मुख्य द्वार का भूमि पूजन करते हुए किया शिलान्यास"
खबरें आजतक Live
चितबड़ागांव (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बा क्षेत्र के बलिया-गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे तकरीबन 100 मीटर दक्षिण दिशा की ओर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर स्थित विद्यालय के मुख्य द्वार का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्य अतिथि व नगर पंचायत अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने संयुक्त रुप से पंडित आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिंटू के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोचार के साथ मुख्य द्वार का भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास किया। तत्पश्चात श्री त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा कंपोजिट विद्यालय के विकास के लिए नगर पंचायत कार्यालय की तरफ से लाखों रुपए की लागत से मुख्य द्वार, विद्यालय में आने जाने के लिए डमरु ईंट बिछाकर सुंदर रास्ते, विद्यालय के परिसर में छात्र छात्राओं को खेलने के लिए समुचित व्यवस्था करायी जाएंगी। 

उन्होंने कहा कि "हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है" इस कड़ी में नगर पंचायत के अंदर प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित विभिन्न विद्यालयों की सुंदरीकरण के लिए  वचनबद्ध हूं। वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने कहा कि वर्तमान चेयरमैन श्री त्रिपाठी ने शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग का हर संभव हर स्तर पर सहयोग प्रदान किए हैं जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए उतनी कम होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलेश सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अम्बरीश कुमार तिवारी, फरहत जहां, कुमारी अनुपम, पिंकी वर्मा, संजय चौहान, कुमारी उर्मिला,  साहू लाल गुप्ता, सनी कुमार, माधुरी कुशवाहा, सूर्यप्रभा सिंह, सीमा देवी, रंभा चौरसिया तथा सर्वजीत वर्मा सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिका तथा कर्मचारी गण मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक तेज बहादुर सिंह तथा संचालन अम्बरीश तिवारी ने किया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---