Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी के इस जिलें मे मिला शराब का कुआं, पुलिस जांच मे सामने आईं हैरान कर देने वाली कहानी

"शराब तस्कर ने शराब के शौकीनों के लिए खोद डाला 40 फीट गहरा कुआं, पुलिस ने कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां की बरामद"

खबरें आजतक Live
आगरा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। शराब के शौकीन महज कल्‍पना ही कर सकते हैं कि काश मेरे पास भी शराब का एक कुआं होता। जैसा सपना फिल्‍म हेराफेरी में बाबू राव (परेश रावल) ने सोचा था। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शातिर ने हकीकत में शराब का कुआं खोद डाला। जहां गांवों में लोग पानी के लिए कुआंं खोदते हैं और हैंडपंप लगवाते हैं। मगर, बाह के चौसिंगी गांव में कुछ ऐसा हुआ जिसने पुलिस और ग्रामीणों दोनों को बेहद हैरानी में डाल दिया। शराब तस्कर ने शराब के शौकीनों के लिए 40 फीट गहरा कुआं खोद डाला। इसमें देशी शराब के पौवे भर दिए। पीने के शौकीन इस कुएंं पर आते और कीमत चुका कर शराब ले जाते थे। पुलिस ने तस्करी के आरोपित को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में गांव मे बने शराब के कुएंं का पता चला। पुलिस ने कुएंं से देशी शराब की 45 पेटियां बरामद भी कीं। पिनाहट पुलिस ने मंगलवार की रात को भदरौली के पास चेकिंग के दौरान कार सवार दो युवकों को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम टिंकू निवासी चौसिंगी बाह और धर्मेंद्र निवासी कन्हेरा बासौनी बताया। आरोपितों की कार से पुलिस ने सात पेटी देशी शराब बरामद की थी। टिंकू ने पूछताछ में बताया कि वह शराब को तस्करी करके लाने के बाद गांव में पीने के शौकीन लोगों को बेचता है। ठेके से कम दाम पर बेचने के चलते उसकी अच्छी कमाई होती हैै। इस पर पुलिस ने उससे तस्करी की शराब छिपाने के ठिकाने के बारे में पूछा। वह पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती दिखाने पर टिंकू ने घर के पास शराब के लिए एक कुआ खोदने की जानकारी दी। आरोपित ने बताया कि उसने सेप्टिक टैंक की आड़ में शराब के लिए 40 फीट गहरा संकरा कुआंं खोद दिया था। इसमें शराब की पेटियां छिपाकर रखता था। पीने के शौकीन लोगों के लिए उसने रस्सी में कांटा बांध रखा था। उसे कुएं में डालकर पेटी बाहर निकालता था। जब चुनाव या त्‍योहार के दौरान शराब की दुकानें बंद रहती थीं, उस दिन भी यह मुंहमांगी कीमत पर शराब बेचकर चांदी काट रहा था।

रिपोर्ट- आगरा डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---