Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जनपद के इस गांव मे सड़क निर्माण को लेकर भीड़े ये दो समुदाय, प्रशासनिक सूझबूझ से निकला रास्ते का हल

"नूरपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच हुई तनातनी, पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर कराया मामले का निस्तारण"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो समुदायों के बीच तनातनी हो गई। समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर मामले का निस्तारण कराया। बताते चले कि नूरपुर-आसन मार्ग से नकहरा गांव तक कच्चा रास्ता लगभग तीन किमी है जिसके कारण बरसात के दिनों लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। क्षेत्रीय लोगों के प्रयास से सड़क का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू कराया गया, जैसे ही जेसीबी मशीन पहुंची तब तक एक पक्ष के लोगों ने यह कहते हुए एतराज कर दिया कि यहां कब्रिस्तान की जमीन है जिसके कारण काम रोक दिया गया। जबकि दूसरे समुदाय के लोग सड़क बनाने के लिए पूरी तरह लगे हुए थे। पुनः शनिवार को ठेकेदार जेसीबी मशीन लेकर काम शुरू किया वैसे ही एक समुदाय के दर्जनों लोग पहुंच कर पुनः काम रोकने की कोशिश की तभी दुसरे समुदाय के लोग सड़क बनाने की जिद्द पर अड़ गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए किसी ने 100 नम्बर डायल कर फोर्स बुलाई। लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में इसकी सूचना गड़वार एसओ एवं चौकी प्रभारी रतसर को दिया। तत्काल मौके पर दर्जनों की संख्या में फोर्स पहुंच गई और दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर रास्ता निर्माण के लिए हल निकाला। प्रशासनिक सूझ-बूझ से साम्प्रदायिक दंगा होते-होते से बच गया। इस मामले में चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि मौके पर तत्काल लेखपाल एवं कानूनगों को बुलाकर नापी कराई गईः जिससे दोनो पक्ष संतुष्ट हो गए। पुनः सड़क का निर्माण कराया जाएगा।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---