"क्षेत्र में चोरों का हौसला बुलंदियों के चरम पर, पत्रकार के दरवाजे के सामने खड़ी साइकिल भी उठा ले गए चोर"
![]()  | 
| खबरें आजतक Live | 
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र मे इस समय चोरों का हौसला बुलंदियों के चरम पर हैं। बीतें दिनों मे चोरों द्वारा अंजाम दी गई घटनाओं पर विस्तार से नजर डालें तो कहीं न कही यह सिद्ध होता दिख रहा है कि चोरों के मन से अब पुलिस का भय बिल्कुल ही समाप्त हो गया है। वहीं चोरी के इन मामलें मे पीड़ित को पुलिस द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही मिलता हैं। चोरी के ताजा मामले की बात करें तो गुरुवार की शाम एक दैनिक अखबार के संवाददाता के पुत्र की साईकिल उसके दरवाजे से ही चोर उठा ले गए। काफी खोजबीन के बाद भी साईकिल का पता न चलने पर पीड़ित पत्रकार ने पुलिस चौकी सिकन्दरपुर को लिखित तहरीर देकर पूरें घटनाक्रम से अवगत करातें हुए चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव सिंह पुत्र रामदरश सिंह निवासी मिल्की मुहल्ला ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया हैं कि गुरुवार की देर शाम उनका लड़का राहुल सिंह मार्केट से कुछ सामान खरीदकर साईकिल द्वारा घर आया। सामान घर मे रखने के लिए राहुल सिंह ताला बंद कर घर के अंदर चले गए। सामान रखकर जब राहुल सिंह वापस बाहर आयें तो साईकिल अपने जगह से गायब थी। पीड़ित पत्रकार ने बताया कि तहरीर देने के बाद पुलिस द्वारा उन्हें आश्वासन मिला हैं। चोरी की घटनाओं को लेकर बेपटरी व लचर हो चुकी कानून व्यवस्था के बीच पुलिस द्वारा अगर कुछ मिलता भी हैं तो वो हैं सिर्फ़ "आश्वासन"। पूर्व मे भी मुख्य बस स्टैण्ड चौराहे के समीप एक पत्रकार के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरों ने लैपटॉप समेत कई सामानों पर हाथ साफ कर दिया था। इस मामलें मे भी पुलिस द्वारा पत्रकार को सिर्फ़ "आश्वासन" ही मिला था। आज भी इस मामलें मे पुलिस के हाथ खाली ही हैं। सवाल यें उठता हैं कि आखिरकार सिर्फ "आश्वासन" के भरोसे सिकन्दरपुर पुलिस कब तक अपनी साख बचायेगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
 

