Left Post

Type Here to Get Search Results !

खौफनाक वारदात: ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं की छात्रा से इन तीन युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की बिगड़ी तबीयत

"अलवर में ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं की छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों ने उससे किया गैंगरेप, वारदात के बाद पीड़िता की बिगड़ी तवियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती"

खबरें आजतक Live
अलवर (ब्यूरो, राजस्थान)। जिले में एक बार फिर गैंगरेप की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां तिजारा थाना इलाके में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर 3 युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया। वारदात के बाद पीड़िता इस कदर सदमे में आ गई कि वह 10 दिनों तक परिजनों को कुछ भी नहीं बता पाई। बाद में जब वह नॉर्मल हुई तो उसने परिजनों को इस गैंगरेप के बारें मे बताया। इस पर परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना के संबंध मे तिजारा थानाधिकारी जितेन्द्र नावरिया ने बताया कि पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है। वह 11 नवंबर को ट्यूशन करने के लिए तिजारा आई हुई थी। उसी दौरान पीड़िता के पास गांव का ही युवक नवीन आया।

नवीन ने छात्रा से कहा कि उसे उसके पिता ने बुलाया है। छात्रा ट्यूशन सेंटर से बाहर आई तो नवीन और उसका साथी कमल सिंह उसका मुंह बंदकर बाइक पर बिठाकर ले गए। उसके बाद उन्हें रास्ते मे चरत सिंह मिल गया। बाद में तीनों युवकों ने एक अनजान जगह ले जाकर उसके साथ बारी बारी से रेप किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया कि उसके पिता को जान से मार देंगे। वारदात के बाद पीड़िता सदमे में आ गई और उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे 12 नवंबर को अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वह 16 नवंबर तक अस्पताल में भर्ती रही। सदमे में होने के कारण वह परिजनों को घटना के बारे में कुछ नहीं बता पाई। 22 नवंबर को पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच तिजारा पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अलवर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---