"अलवर में ट्यूशन पढ़ने गई 12वीं की छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों ने उससे किया गैंगरेप, वारदात के बाद पीड़िता की बिगड़ी तवियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती"
![]() |
खबरें आजतक Live |
नवीन ने छात्रा से कहा कि उसे उसके पिता ने बुलाया है। छात्रा ट्यूशन सेंटर से बाहर आई तो नवीन और उसका साथी कमल सिंह उसका मुंह बंदकर बाइक पर बिठाकर ले गए। उसके बाद उन्हें रास्ते मे चरत सिंह मिल गया। बाद में तीनों युवकों ने एक अनजान जगह ले जाकर उसके साथ बारी बारी से रेप किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया कि उसके पिता को जान से मार देंगे। वारदात के बाद पीड़िता सदमे में आ गई और उसकी तबीयत खराब हो गई। इस पर उसे 12 नवंबर को अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां वह 16 नवंबर तक अस्पताल में भर्ती रही। सदमे में होने के कारण वह परिजनों को घटना के बारे में कुछ नहीं बता पाई। 22 नवंबर को पीड़िता ने घटना के बारे में परिजनों को बताया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच तिजारा पुलिस उपाधीक्षक कुशाल सिंह कर रहे हैं।
रिपोर्ट- अलवर डेस्क