Left Post

Type Here to Get Search Results !

महाराष्ट्र: इस शिवसेना विधायक के दफ्तर और घर पर ईडी ने मारा छापा, विधायक के बेटे को अपनें साथ ले गई ईडी की टीम, शिवसेना में मची खलबली

"प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर मारा छापा, मुंबई और ठाणे के अन्य 10 स्थानों पर सर्च जारी"

खबरें आजतक Live
ठाणे (ब्यूरो, महाराष्ट्र)। शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने छापा मारा हैं। छापेमारी के दौरान ED ने विधायक के बेटे विहंग सरनाईक को अपने साथ लेकर गई। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने सिक्योरिटी प्रोवाइडर- टॉप्स ग्रुप के प्रमोटर्स और कुछ राजनेताओं सहित संबंधित सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की है। मुंबई और ठाणे के अन्य 10 स्थानों पर सर्च जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी को प्रताप सरनाईक पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदेह है। इसलिए, ईडी टीम द्वारा ठाणे में 10 स्थानों का छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। ईडी ने आज सुबह प्रताप सरनाइक के ठाणे स्थित आवास पर छापा मारा। ED ने विधायक प्रताप सरनाईक, चिरंजीव विहंग और पुरवेश और प्रताप सरनाईक के वाणिज्यिक कार्यालय दोनों के घरों पर भी छापा मारा।

दिल्ली से ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। वहीं विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। सरनाइक ठाणे में ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मीरा भयंदर क्षेत्र में शिवसेना के महाराष्ट्र प्रवक्ता हैं। ईडी की कार्रवाई से शिवसेना गुट में खलबली मच गई है। प्रताप सरनाईक के साथ, शिवसेना के एक अन्य दिग्गज नेता को भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इस कार्रवाई पर शिवेसना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ्ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- केंद्र सरकार द्वारा विरोधियों को चुप कराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का उपयोग किया जाता है। ED केवल केंद्र की सनक और विचारों को लागू करने के लिए सीमित हो गया है।

रिपोर्ट- ठाणे, महाराष्ट्र डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---