"प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और कार्यालय पर मारा छापा, मुंबई और ठाणे के अन्य 10 स्थानों पर सर्च जारी"
![]() |
खबरें आजतक Live |
दिल्ली से ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। वहीं विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा है कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। सरनाइक ठाणे में ओवला-मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और मीरा भयंदर क्षेत्र में शिवसेना के महाराष्ट्र प्रवक्ता हैं। ईडी की कार्रवाई से शिवसेना गुट में खलबली मच गई है। प्रताप सरनाईक के साथ, शिवसेना के एक अन्य दिग्गज नेता को भी ईडी ने नोटिस जारी किया है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। इस कार्रवाई पर शिवेसना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ्ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- केंद्र सरकार द्वारा विरोधियों को चुप कराने के लिए ईडी, आईटी, सीबीआई का उपयोग किया जाता है। ED केवल केंद्र की सनक और विचारों को लागू करने के लिए सीमित हो गया है।
रिपोर्ट- ठाणे, महाराष्ट्र डेस्क