"नगरा मार्ग पर स्थित डकिनगंज चट्टी के समीप शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में तीन लोग गंभीर रुप से घायल, एक युवक की मौके पर ही हुई मौत"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। पकड़ी थाना क्षेत्र के नगरा मार्ग पर स्थित डकिनगंज चट्टी के समीप शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हीरालाल चौहान 55 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर हालमुकाम जीराबस्ती बलिया अपने छोटे बेटें अनूप चौहान 25 वर्ष के साथ बाईक पर सवार होकर नगरा की तरफ से सिकन्दरपुर की तरफ आ रहें थे। वो जैसे ही डकिनगंज चट्टी पर पहुंचे ही थे कि सिकन्दरपुर की तरफ से आ रहें रसड़ा निवासी 25 वर्षीय पिन्टू पुत्र गिरधारी की बाईक से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर अनूप चौहान की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उक्त तीनों घायलों को चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के दौरान सड़क पर सड़क क्रास करते समय मुकेश राजभर 30 वर्षीय को भी को भी गंभीर चोटे आई प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मुकेश राजभर को भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान मौके पर जुटे लोगों ने बताया कि आए दिन यहां पर दर्दनाक हादसे होते रहे रहते हैं। शासन प्रशासन द्वारा बार-बार यहां पर मल्टी स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जाती है, ताकि भविष्य में होने वाली दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके। लोगों का कहना है कि इस संबंध में शासन प्रशासन में अपने आंखों पर काली पट्टी बांध रखा है जिसके चलते आए दिन लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं।
दो माह के अंदर बीस से भी ज्यादा घटित हो चुकी है दुर्घटनाएं-
दुर्घटनास्थल पर विगत दो माह के अंदर बीस से भी ज्यादा दर्दनाक घटनाएं घटित हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बार-बार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जा रही है। इसके बावजूद भी वहां पर स्पीड ब्रेकर प्रशासन द्वारा अभी तक नहीं बनवाया गया है। अगर समय से स्पीड ब्रेकर नहीं बना तो ऐसी घटना है प्रतिदिन होंगी। स्थानीय युवा समाजसेवी ओमप्रकाश यादव के द्वारा बताया गया कि अगर जल्द से जल्द यहां पर स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया तो स्थानीय लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता